फिश कटलेट (Fish Cutlet Recipe In Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7-8पीस फिश (मैंने रोहू फिश लिया है)
  2. 1इलायची,
  3. 2लौंग,
  4. 1दालचीनी का टुकड़ा
  5. 1/2 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  6. 3–4 हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1/2 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 3 बड़े चम्मचसत्तू
  12. आवश्यकता अनुसार पानी मछली के टुकड़ों को उबालने के लिए
  13. आवश्यकतानुसार तेल फ्राई करने के लिए
  14. 2अंडे
  15. 1/2 कपब्रेड क्रंब्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबाल लें। इसमें लौंग, इलायची और दालचीनी डालें। मछली के टुकड़े डालें और 5–7 मिनट उबाल लें। पानी से निकाल कर अलग रखें।

  2. 2

    मछली के टुकड़ों को चम्मच से मसल लें। कांटों को आराम से देख कर और चुन कर अलग कर दें। अब मैश किए मछली में प्याज़, मिर्च, सत्तू, हरी मिर्च, लहसुन का पेस्ट, नमक और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालें।

  3. 3

    धनिया पत्ती डालकर सब कुछ आपस में मिलाकर मसाला कर रखें। सारे कांटों को अच्छी तरह, सावधानी से निकाल कर बाहर कर दें।

  4. 4

    कटलेट बनाने के लिए हमारा मछली का मिश्रण तैयार है। अब मनचाहे आकार के कटलेट का शेप दें।

  5. 5

    मैंने हार्ट शेप के कुकीज़ कटर से शेप बनाए हैं। अंडों को एक बाउल में निकाल लें और अच्छे से फेंट लें। एक दूसरे बाउल में ब्रेड क्रंब्स रखें।अब एक कटलेट लें और हल्का सा अंडे के बैटर में डिप करें।

  6. 6

    अब कटलेट को ब्रेड क्रंब्स में डाल कर रोल करें। इसी तरह सारे कटलेट बना लें।

  7. 7

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इन कटलेट्स को उलट पलट कर गोल्डन ब्राउन फ्राई कर लें। कटलेट निकाल कर absorbant पेपर पर निकाल लें।

  8. 8

    प्लेट में निकालें और सॉस या धनिया–पुदीना की चटनी के साथ सर्व करें।
    एंजॉय!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes