मसाला चना (masala chana recipe in Hindi)

Nishu Kumari
Nishu Kumari @Nishu_123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचने
  2. 1 लीटरपानी
  3. 2 चम्मचचाय की पत्तियां
  4. 2 चम्मचचाय की पत्तियां
  5. 4तेज़पत्ता
  6. 3 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटा हुआ,
  7. 1 चम्मच अदरक
  8. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  9. स्वादानुसार नमक,
  10. 1/2 चम्मच हल्दी
  11. 3टमाटर,
  12. 2 हरी मिचर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    300 ग्राम चने को एक छोटे चम्मच मीठेसोडा और पानी में भिगोकर चार से पांच घंटे के लिए साइड रख दें।
    अब एक पोटली में चाय की पत्तियां, तीन तेज़पत्ता और पांच काली इलायची को एक साथ बांध लें।
    उबले पानी में थोड़ा नमक डालकर पोटली डालें। साथ ही चना डालें। एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें अदरक-लहसुन डालकर फ्राई कर लें।

  3. 3

    जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और हींग को मिला लें।

  4. 4

    ऊपर से उनले हुऐ चना डालकर पैन को थोड़ा देर के लिए ढक दें। करीब 10 से 15 मिनट के लिए पकाएं।

  5. 5

    पूरी, नान, भटूरे, कुचले आदि के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nishu Kumari
Nishu Kumari @Nishu_123
पर

Similar Recipes