चना मसाला(chana masala recipe in hindi)

Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
Muzaffarnagar
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाले चने
  2. 3 चम्मचदेसी घी
  3. स्वाद अनुसारहींग
  4. 1/2चममचकाला नमक
  5. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचअदरक
  8. 1बारीक कटी हुई प्याज
  9. 2नींबू
  10. स्वादानुसारचाट मसाला
  11. 2टमाटर
  12. आवश्यकतानुसारब्रेकिंग सोडा
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले हम काले को रात में भिगोकर रख देंगे|

  2. 2

    फिर हम कुकर में काले चने पानी में थोड़ा सा नमक बेकिंग सोडा डालकर उबले ने के लिए गैस पर रख देंगे 5 6सीटी आने तक उबालें|

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम करो उसमें जीरा प्याज़ में हींग डालकर भूने टमाटर में लहसुन अदरक का पेस्ट डाल दे फिर सूखे मसाले है चने का थोड़ा पानी डालकर मसाले को अच्छे से पकाए|

  4. 4

    मसाला पकने पर उबले हुए चने को डाल दे गरम मसाला में अमचूर पाउडर डालकर कुछ देर और पकाए चटपटे चने बनकर तैयार है काला नमक चाट मसाला बारीक कटी हुई प्याज़ बारीक कटे हुए टमाटर बारीक कटा हुआ हरा धनिया और नींबू निचोड़ कर सर्व करें चाय के साथ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
पर
Muzaffarnagar

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChana Masala (Chickpea Masala)