होममेड बर्गर विद वेजी कटलेट (homemade burger with veggie cutlet recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

होममेड बर्गर विद वेजी कटलेट (homemade burger with veggie cutlet recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. बर्गर बनाने के लिए सामग्री
  2. 1/2 कपरोस्टेड दलिया
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2रोस्टेड सूजी
  5. 15-20भीगी हुई मूंगफली
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1+1/2 कप के करीब पानी
  10. कटलेट बनाने के लिए सामग्री
  11. 1बड़ा चुकंदर कद्दूकस किया हुआ (बीटरूट)
  12. 4मीडियम साइज उबले और कद्दूकस करे हुए आलू
  13. 1 बड़ा चम्मचऑयल
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 2 चुटकीहींग
  16. 1प्याज बारीक कटी हुई
  17. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 10-12काजू टुकड़ी में कटे हुए
  20. 15-20किशमिश
  21. आवश्यकतानुसार यह गाजर कद्दूकस की हुई
  22. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  23. 2 बड़े चम्मचउबली हुई मटर
  24. 50 ग्रामपनीर
  25. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  26. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  27. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  28. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1 कपब्रेड क्रंब्स
  30. 2 बड़े चम्मचमैदा
  31. आवश्कता अनुसार शैलो फ्राई करने के लिए ऑयल
  32. स्वादानुसार सवादनुसार नमक
  33. आवश्कता अनुसार कटी हुई हरी धनिया
  34. बर्गर सॉस बनाने के लिए सामग्री
  35. 1/2 कपहंग कर्ड
  36. 1बड़ी चम्मच हरी धनिया हरी मिर्च की चटनी
  37. 2 बड़े चम्मचटोमेटो चिली सॉस
  38. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  39. टॉपिंग के लिए सामग्री
  40. 1खीरा गोल स्लाइस में कटा हुआ
  41. 1टमाटर गोल स्लाइस में कटा हुआ
  42. 1प्याज गोल स्लाइस में कटी हुई
  43. आवश्यकतानुसार चीज़ स्लाइस
  44. आवश्यकतानुसार बर्गर को सेकने के लिए मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारा सामान निकाल कर तैयार कर लेंगे। मूंगफली को 3 से 4 घंटे पहले पानी में भिगो देंगे

  2. 2

    एक बाउल में दही, रोस्टेड दलिया और सूजी को थोड़ा पानी मिक्स करके आधे घंटे के लिए ढककर रख देंगे।

  3. 3

    मिक्सी में भीगी हुई दलिया सूजी और  मूंगफली को डालकर पीस लेंगे, नमक मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    स्टीम करने के लिए गैस पर पानी डालकर कढ़ाई चढ़ा देंगे, तीन कटोरी को ऑयल लगाकर ग्रीस कर लेंगे, बैटर में सोडा अच्छे से मिलाकर कटोरियो में दो चमचा बैटर डालकर कढ़ाई में रखकर 5 से 7 मिनट के लिए ढक कर स्टीम में पका लेंगे। थोड़ा ठंडी हो जाने पर तैयार इडली बर्गर को चाकू की सहायता से कटोरी से निकाल लेंगे।

  5. 5

    एक कढ़ाई में ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे।ऑयल के गर्म होने पर जीरा, हींग, अदरक लहसुन का पेस्ट, प्याज, हरी मिर्च डालकर प्याज़ के ट्रांसपेरेंट होने तक भून जाने पर काजू किशमिश डालकर 30 सेकंड भून लेंगे

  6. 6

    कद्दूकसबीटरूट, गाजर, शिमला मिर्च डालकर दो मिनट चलाते हुए पकाकर हल्दी, लाल मिर्ची पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, नमक, कद्दूकसउबले हुए आलू और उबली हुई मटर डालकर अच्छे से सभी को मिक्स करके एक बाउल में मिश्रण को पलट लेंगे।

  7. 7

    कटी हुई हरी धनिया और मैश करी हुई पनीर को मिला देंगे,  मिश्रण के ठंडा हो जाने पर उनकी पेटिस बना लेंगे। एक कटोरी में मैदा और 4 चम्मच पानी मिलाकर बैटर तैयार कर लेंगे।

  8. 8

    पेटिस को मैदे के मिक्सर में डिप करके ब्रेड क्रंब्स में लपेट कर एक प्लेट में रख लेंगे,

  9. 9

    इन्हें 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे,फिर पेटिस को ब्राउन होने तक शैलो फ्राई करके किसी नैपकिन में निकाल लेंगे।

  10. 10

    तैयार इडली बर्गर को चाकू से गोलाई में दो बराबर हिस्सों में काट कर बटर लगा लेंगे।

  11. 11

    पैन के गर्म होने पर मीडियम आंच पर इन्हें रखकर दोनों साइड हल्का सुनहरा होने तक सेककर गैस बंद कर देंगे।

  12. 12

    हंग कर्ड को फेटकर दो कटोरी में करेंगे, एक कटोरी में हरी धनिया की चटनी और चाट मसाला मिलाकर हरा सॉस तैयार कर लेंगे।
    दूसरी कटोरी में टमाटर चिली सॉस मिलाकर लाल सॉस तैयार कर लेंगे।

  13. 13

    बर्गर के नीचे वाले भाग पर सबसे पहले हरा सॉस लगाएंगे, अब गरम टिक्की रखकर चीज़ स्लाइस रखेंगे, उसके ऊपर प्याज, खीरे और टमाटर की स्लाइस रख कर रेड सॉस अच्छे से लगाकर बर्गर का ऊपर वाला पार्ट उसके ऊपर रख देंगे।

  14. 14

    हमारा टेस्टी और हेल्दी इडली बर्गर विथ वेज कटलेट बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes