वेज बर्गर (Veg burger recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#Sep #Aloo
(बर्गर तो हर उम्र के लोगों को पसंद होता है, चटपट्टे सॉस और आलू टिक्की ऑर सब्जियों का मेल बर्गर को ऑर लजीज बना देता है और घर पर भी बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा बर्गर बनाया जा सकता है)

वेज बर्गर (Veg burger recipe in Hindi)

#Sep #Aloo
(बर्गर तो हर उम्र के लोगों को पसंद होता है, चटपट्टे सॉस और आलू टिक्की ऑर सब्जियों का मेल बर्गर को ऑर लजीज बना देता है और घर पर भी बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा बर्गर बनाया जा सकता है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 2बर्गर बन
  2. बर्गर टिक्की की सामग्री
  3. 3बड़ी उबली आलू
  4. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  5. 1 चमचअदरक लहसुन बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  7. 1छोटी चम्मच हल्दी
  8. 1छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1गाजर घिसी हुई
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1छोटी चमच चाट मसाला
  13. 1छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  14. आवश्यकता नुसार मेयोनेज़ या 2 बड़ी चम्मच
  15. 2 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस या टोमेटो सॉस
  16. 1टमाटर गोल गोल कटी हुई
  17. 1बड़ी प्याज़ गोल कटी हुई
  18. 1/2 कपब्रेड क्रम
  19. 2 चम्मचमैदा सलारी बनाने हेतु
  20. आवश्यकता नुसारतेल तलने के लिए
  21. 2चीज़ स्लाइस
  22. कुछबंद गोभी के पत्ते
  23. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स(ओपीस्नाल)
  24. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बर्गर के लिए टिक्की बनाएंगे तो इसके लिए उबली आलू को मैस ले फिर ठंडा होने दें

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर उसमे बारीक अदरक ऑर लहसुन कटी हुई डाले फिर प्याज़ ऑर बाकी की सब्जियों को भी डालकर मीडियम आंच पर भूने

  3. 3

    फिर सारे मसाले डालकार 2 मिनट भूने ऑर फिर मैस किया हुआ आलू डालकार मिलाएँ नमक स्वादानुसार डाले ऑर 2 मिनट ऑर भून ले लास्ट मे हरी धनीया बारीक काट कर डाले ऑर भूने फिर गैस बंद कर दें

  4. 4

    फिर ठंडा होने पर टिक्की बनाले बर्गर बन से थोड़ा छोटा या उसी के साइज का

  5. 5

    फिर मैदा मे थोड़ा पानी ऑर नमक मिलाकर स्लरी बनाले ऑर ब्रेड क्रमब भी रखे

  6. 6

    फिर एक पैन मे तेल डाले मीडियम गरम करे फिर टिक्की को मैदा की घोल मे डीप करे ऑर ब्रेड का चूर्ण चारो तरफ से लगाए ऑर गरम तेल मे डीप फ्राई करे या शैलो फ्राई करे

  7. 7

    फिर बन को भी बीच से काटे ऑर तवे पर बटर या घी डाले ऑर सेके ऊपर वाला हिस्सा नही सेकेना है

  8. 8

    फिर एक बन पर मेयोनेज़ लगाए ऑर दूसरे पर पिज़्ज़ा सॉस फिर बन के नीचे वाली हिस्से को नीचे रखे उसपर बंद गोभी के पत्ते रखे फिर उसपर हरी चटनी फैला दे ऑर थोड़ा नमक ऑर काली मिर्च छिड़क दे फिर टिक्की रखे फिर प्याज़ ऑर टमाटर रखे ऑर फिर एक चीज़ स्लाइस रखे

  9. 9

    ऊपर से चाट मसाला, हरी चटनी, नमक छिड़के ऑर बन के ऊपर वाले हिसे को उपर रखे जैसा कि फोटो मे दिखाया गया है

  10. 10

    तो तैयार है होम मेड बर्गर रेस्टोरेंट स्टाईल बहुत ही स्वादिष्ट बनी हुई है आप भी बनाए ऑर एंजॉय करे ।

  11. 11

    ,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes