हलवाई स्टाइल नारियल की बर्फी (halwai style nariyal ki barfi recipe in Hindi)

Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
जामनगर गुजरात

#wh
#Aug#week4
आज में ने हलवाई की जेसे स्टाइलिश मे नारियल की बर्फी बनाइ है . बहुत ही अच्छी बनी है.ज्यादातर त्योहार श्रावण मास में है . ओर श्रावण वद चोथ के दिन गुजरात में गाय पुजन का व्रत रखते हैं.आज मेने भी गौ माता के लिए वत् रखा है.
वत् के लिए मेने नारियल बर्फी बनाइ है.ओर पहली बार बनाइ है कलर वाली बनाइ है.जो बहुत ही स्वादिष्ट और बढिया बनी है.

हलवाई स्टाइल नारियल की बर्फी (halwai style nariyal ki barfi recipe in Hindi)

#wh
#Aug#week4
आज में ने हलवाई की जेसे स्टाइलिश मे नारियल की बर्फी बनाइ है . बहुत ही अच्छी बनी है.ज्यादातर त्योहार श्रावण मास में है . ओर श्रावण वद चोथ के दिन गुजरात में गाय पुजन का व्रत रखते हैं.आज मेने भी गौ माता के लिए वत् रखा है.
वत् के लिए मेने नारियल बर्फी बनाइ है.ओर पहली बार बनाइ है कलर वाली बनाइ है.जो बहुत ही स्वादिष्ट और बढिया बनी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 1/2 कपनारियल का बुरनदा
  2. 300 ग्राम मिल्क पाउडर
  3. 1/2लीटर दूध
  4. 1 कटोरीचीनी पाउडर
  5. 1 चम्मचईरानी पाउडर
  6. 2 चमचधी
  7. आवश्यकतानुसारगानिसिग के लिए काजू
  8. आवश्यकतानुसारहरा ओर पीला फुडकलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले नारियल के टुकड़े को मिक्चर जाल में थोड़ा दूध डाल कर पीछ दीजिये कठाइ मे 2 चमच देशी घी डाले मिश्रण डाले ओर पकाये

  2. 2

    आधा लीटर दूध डाल के ढकन लगा दिजिए बीच बीच में चलाते जाये जब तक दूध गाढ़ा हो जाये तब तक मिडियम आच पे मिश्रण को पकाये.

  3. 3

    दुसरी ओर एक पेन मे चीनी पाउडर ओर आधा कप जीत ना पानी डाल के दो तार की चाशनी बना लिजीए.

  4. 4

    मिल्या पाउडर को एक कप दूध मे धोल दिजिए ओर मिश्रण में डाल दिजिए आप चाहे तो मिल्क पाउडर को सिक्प कर शकते है आप चाहे तो इस की जगह मावा ले शकते है

  5. 5

    गरम चाशनी को मिश्रण मे डाल के थोड़ी देर ओर पकाये. इसमें ईलाची पाउडर मिला के गेस बधं कर दिजिए.

  6. 6

    एक प्लेट को घी से गी्स कर लिजीए मिश्रण को दो हिस्सो मे
    फूड कलर मिलाकर प्लेट में निकाल दिजिए ओर थोड़ी देर के लिए फि्ज मे रखे.

  7. 7

    मनचाहे सेप मे टुकड़े बना दिजिए.ओर काजू या कोई भी ड्राइफुड से गानिसिग किजीए.
    ओर र्सव किजीए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
पर
जामनगर गुजरात
without onion garlic cooking 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes