साबूदाना बड़ा (Sabudana bada recipe in hindi)

Anu
Anu @Anu543
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 5उबलेआलू
  2. 1/2 कटोरीसाबूदाना
  3. स्वाद अनुसारव्रत का नमक
  4. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारकटा हुआ हरा धनिया
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    साबूदाने को आधे घंटे के लिए भिगो कर रखें

  2. 2

    अब एक बाउल ले उसमें उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर ले और भीगे हुए साबूदाने को डाल कर अच्छे से मैच करती रही

  3. 3

    अब इस समय धनिया नमक हरी मिर्च काली मिर्च मिला दे

  4. 4

    अब इसकी गोल गोल बड़े से बना ले और कढ़ाई में तेल गर्म कर ले

  5. 5

    जब कढ़ाई गरम हो जाए तो उसमें बडे डालेंऔर हल्का तलने पर बाहर निकाल ले

  6. 6

    अब कटोरी की सहायता से हल्का हल्का दबा लें और दोबारा तलने के लिए डालें

  7. 7

    आपका बड़ा तैयार हैं धनिए की चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anu
Anu @Anu543
पर

Similar Recipes