स्ट्फ्ड टमाटर (stuffed tamatar recipe in Hindi)

Seema Gupta
Seema Gupta @itsmeseema
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामटमाटर
  2. 2उबले आलू
  3. 1प्याज़
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 छोटाटुकडा अदरक
  6. 1/2 कटोरीमावा
  7. 1/2 कटोरीकाजू
  8. 1/2 कटोरीतेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च या स्वादानुसार
  13. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  14. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचशक्कर
  17. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  18. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1/2 कटोरीमलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबके पहले टमाटर को धोकर बीच का हिस्सा अलग करके टमाटर को खोखला करे

  2. 2

    अब आलू को मसाला कर कडाई मे एक चम्मच तेल डाल कर भूने, इसमे 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर और 1/4 चम्मच नमक डाल कर मिलाए

  3. 3

    इसे हलका ठंडा होने पर टमाटर के अंदर भरे

  4. 4

    कडाईमे एक चम्मच तेल डाल कर टमाटर डाले और ढक कर 5 मिनट पकाए

  5. 5

    2 टमाटर 1प्याज, हरी मिर्च, अदरक को महीन पीस ले, और कडाई मे तेल डाल कर जीरा, कसूरी मेथी डाल कर पीसा हुआ सामान डाले

  6. 6

    लगातार मध्यम आंचँ पर चलाए अब मावा और मलाई, काजू का पेस्ट डाले

  7. 7

    नमक, गरम मसाला, इलायची पाउडर 1/2 कटोरी पानी डाल कर पकाए

  8. 8

    अब शक्कर डाल 2 मिनट कर पकाए

  9. 9

    सर्विस पलेट मे टमाटर रखे

  10. 10

    ऊपर से ग्रेवी डाले, और काजू से सजाए

  11. 11

    हरा धनिया डाल कर चपाती या नॉन के साथ गरम गरम परोसे!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Gupta
Seema Gupta @itsmeseema
पर

Similar Recipes