पनीर कोकोनट रोज़ लड्डू (paneer coconut rose ladoo recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#jpt

किसी भी ख़ास अवसर पर ये लड्डू बनाए , बहुत ही आसान और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है ये।
दिखने और खाने दोनो मै बहुत ही बढ़ियालगते है।
किसी भी पूजा में प्रसाद के रूप में भी इनको बनाया जा सकता है।

पनीर कोकोनट रोज़ लड्डू (paneer coconut rose ladoo recipe in Hindi)

#jpt

किसी भी ख़ास अवसर पर ये लड्डू बनाए , बहुत ही आसान और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है ये।
दिखने और खाने दोनो मै बहुत ही बढ़ियालगते है।
किसी भी पूजा में प्रसाद के रूप में भी इनको बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनिट
  1. 2 कपबारीक कसा हुया ताज़ा नारियल
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1/2 कप ताजी मलाई
  4. 2-3 चम्मच रोज़ सिरप
  5. 1/2 कप पिसी चीनी
  6. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए गुलाब की पंखुडियाँ
  7. 3-4 चम्मच नारियल का बुरादा

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनिट
  1. 1

    पनीर को हाथों से मसाला लें, नारियल को बारीक घिस लें।

  2. 2

    एक कड़ाही में पनीर को सूखने तक पका लें।
    नारियल को मलाई के साथ थोड़ा सूख जाने तक भून लें ।

    पनीर और नारियल को ठंडा कर के एक साथ मिला दें अब इसमें चीनी और रोज़ सिरप मिला दें।

  3. 3

    हल्के हाथों से लड्डू बना कर नारियल के बुरादे में लपेट कर प्लेट में रख दे।

  4. 4

    गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes