सिंधी खुराक (sindhi surak recipe in Hindi)

Dinesh Budhrani
Dinesh Budhrani @cook_31817691

सिंधी खुराक (sindhi surak recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोगो के लिए
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कप तेल
  3. 1/4 कप खसखस
  4. 1/4 कप काजू
  5. 1/4 चम्मचचिरोंजी
  6. 1/4 कपबादाम
  7. 1 कपशकर
  8. 1/4 कपपानी
  9. 1पाव भर सेका हुआ मेवा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बडी कड़ाई ले उसमे घी डाले।घी गरम हो जाए तब उसमे इलायची वाला पाउडर डालकर आटा डाले।और कम आंच पर सेके।
    दूसरी तरफ एक बाउल में शक्कर में पानी डालकर भिगोकर रखे

  2. 2

    आटा जब हल्का ब्राउन हो जाए तब उसमे गौंद डाले।गौंद जब अच्छा फुल जाए तब उसमे काजू बादाम आधे काटकर ओर खोपरे का लच्छा, काली किशमिश, खसखस, कमर कस ये सब डॉयफ्रूट मिलाकर आटे में डालें।

  3. 3

    उसको 2-3 बार अच्छा भून कर उसमे शक्कर वाला पानी डालें।और भून ते है।तब तक भूने जब तक घी छोड़े।
    जब घी निकल आए तब गेस बंद करके वो सारा एक थाली में फैला कर डाले और ऊपर से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dinesh Budhrani
Dinesh Budhrani @cook_31817691
पर

Similar Recipes