तोरई के छिलके की सब्जी (torai ke chilke ki sabzi recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आवश्यकतानुसारतोरई के छिलके
  2. आवश्यकतानुसारतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारहल्दी धनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या नींबू रस
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    तोरी के छिलकों को अच्छी तरह पानी से धो लें और छलनी में रख दें तोरई के छिलकों को छलनी में रख दें, जिससे पानी निकल जाए

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करके जीरा डाल दें, जीरा भून जाने पर इसमें हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च अमचूर पाउडर डालकर भून लें।

  3. 3

    मसाले में छिलके डाल कर अच्छी तरह चला ले और ऊपर से नमक डालकर ढक दे। 2–3 मिनट बाद सब्जी को अच्छे से चला कर दोबारा ढक दें।

  4. 4

    जब सब्जी गल जाए तो उसमें का ढक्कन हटा दे जिससे सब्जी का पानी जल जाए ।।

  5. 5

    सब्जी को नरम या कुरकुरी किसी भी अपनी इच्छा अनुसार बना सकते हैं। खाने से पहले सर्व करते समय ऊपर से हल्का सा चाट मसाला डाल दें।

  6. 6

    आप इसको रोटी पराठे या पूरी किसी के साथ भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes