टमाटर ब्रेड पकौड़ा (tamatar bread pakoda recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#GA4
#week3
#tmatarbredpkoda. हैलो दोस्तों आज में आप सभी के लिए टमाटर ब्रेड पकौड़ा लेकर अाई हूं।। पकौड़ा हम सभी के घरों में कभी न कभी तो बनता ही है।और बरसात के मौसम में पकौड़ा खाने का अपना अलग ही मजा है। तो आज में आप सभी के लिए टमाटर ब्रेड पकौड़ा लेकर आई हूं।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है।तो देर न करते हुए चलिए इस स्वादिष्ट पकौड़े को बनाते हैं।

टमाटर ब्रेड पकौड़ा (tamatar bread pakoda recipe in Hindi)

#GA4
#week3
#tmatarbredpkoda. हैलो दोस्तों आज में आप सभी के लिए टमाटर ब्रेड पकौड़ा लेकर अाई हूं।। पकौड़ा हम सभी के घरों में कभी न कभी तो बनता ही है।और बरसात के मौसम में पकौड़ा खाने का अपना अलग ही मजा है। तो आज में आप सभी के लिए टमाटर ब्रेड पकौड़ा लेकर आई हूं।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है।तो देर न करते हुए चलिए इस स्वादिष्ट पकौड़े को बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 लोग
  1. 8-9छोटे टमाटर
  2. 3बड़े साइज के उबले आलू।(कद्दूकस किए हुए)
  3. 2प्याज (बारीक कटी हुई)
  4. 1पैकेट ब्रेड
  5. 1 चमचअमचूर पाउडर
  6. 1 चमचचाट मसाला
  7. 1 चमचपीसी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 250 ग्रामवेजिटेबल तेल
  11. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती (बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 3 बड़े उबले आलू कोएक कटोरे में कददूकस कर लेगे।उसमें बारीक कटी हुए प्याज, स्वादानसार नमक,पिसी लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, चाट मसाला,थोड़ी धनिया की पत्ती डाल कर,अच्छे से मिला देगे।और साइड में रख देगे।

  2. 2

    अब हम टमाटर को पानी से अच्छे से धो लेगे।और एक चाकू की सहायता से उसके ऊपरी हिस्से को थोड़ा काटकर उसके बीच से सारा गूदा निकाल लेगे।गूदा निकलते समय ध्यान दे की टमाटर साइड से न कटे।जैसा कि मेरे चित्र में है।अब सभी टमाटर के बीच में आलू मसाला हाथ से भर लेगे।

  3. 3

    अब ब्रेड की जो भुरी साइड होती है।उसे चाकू से हटा देंगे।अब एक बड़े कटोरे में एक गिलास पानी और एक चमच नमक मिलाकर आगे रख लेगे।अब एक ब्रेड लेगे उसे पानी के कटोरे में आधा डुबोकर निकाल लेगे।और अपने हाथ की हधेली पर रखकर दूसरे हाथ की हथेली से दबाकर सारा पानी निकाल देगे।और टमाटर के एक हिस्से पर उसे अच्छे से चिपकाएंगे।फिर दूसरे ब्रेड को भी पानी में आधा डुबोकर निकालेगे।और दोनो हथेली कि सहायता से पूरा पानी निकालकर टमाटर के बचे हिस्से में चिपकाएंगे।(एक टमाटर में दो पीस ब्रेड लगेगा।)

  4. 4

    इस तरह से सारे टमाटर को ब्रेड से डक देगे।अब गेस पर एक कड़ाई या पैन चडाएगे।उसमें वेजिटेबल तेल डालकर गरम करेगे।जब तेल गर्म हो जाए तो एक एक टमाटर पकौड़े को तेल में डाले गे। धीमी आंच पर पकौड़े को चारो तरफ से पलट पलट के भूरा होने तक चलाएंगे।भूरा होने पर सभी टमाटर को एक तिसू पेपर पर निकाल लेगे।ताकि पकौड़े में जो भी एस्ट्रा तेल हो वो तिसु पेपर में निकाल जाए।ठंडा होने पर पकौड़े को बीच से काट के दो हिस्से कर देगे।अब हमारा टमाटर ब्रेड पकौड़ा तयार है।इसे आप किसी भी सॉस या खट्टी चटनी के साथ खा सकते है।

  5. 5

    धन्यवाद । आशा करती हूं कि आप सभी दोस्तो को मेरी ये डिश पसंद आई होगी ।तो आप भी इस पकौड़े को बनाकर अपने परिवार के साथ जरूर खाइएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes