सूजी टोस्ट (Suji toast recipe in hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#family #lock
लोकडौन में ब्रेड नही ला रहे तो मैंने सूजी के टोस्ट बना लिए बहुत टेस्टी बनते हैं।

सूजी टोस्ट (Suji toast recipe in hindi)

#family #lock
लोकडौन में ब्रेड नही ला रहे तो मैंने सूजी के टोस्ट बना लिए बहुत टेस्टी बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरी दही
  3. 1/2 चम्मच नमक
  4. 2 चुटकीमीठा सोडा
  5. स्वादानुसारथोड़ी सी हल्दी
  6. स्वादानुसारतिल, रेड चिली फ्लेक्स
  7. 1 चम्मच ऑरेगैनो
  8. सब्जी के लिए
  9. 3प्याज
  10. 1शिमला मिर्च
  11. 4-5पत्ते पालक
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मच हल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आप आलू का मसाला, स्वीटकॉर्न, या जो सब्जी अछी लगे वो डाल सकते है, मेरे पास यही था। कड़ाही में 2 चमच्च आयल डालकर जीरा डाल दें, प्याज, शिमला मिर्च, बारीक कटी पालक डालकर 5 से 7 मिनट पकने दे, फिर मसाले डालकर 1 मिनट पकाये और गैस बंद कर दे, सूजी में दही, नमक, हल्दी डालकर घोल बना ले और 5 मिनट रख दें, अब मीठा सोडा और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें, नॉनस्टिक टोस्टर में घी या आयल डालकर सूजी का घोल डाल दें।

  2. 2

    अब प्याज की सब्जी डालकर ऊपर से घोल और डाल दें, फिर घी डालकर, रेड चिली फ्लेकस, ओरिगनो, तिल डालकर टोस्टर को बंद कर दे, 5 मिनट के बाद चेक करे ।

  3. 3

    5 मिनट और पकने दे, करारा हो जायगा, सॉस के साथ खाएं, बहुत टेस्टी और हेल्थी भी सबको बहुत पसंद आएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes