पनीर पेशावरी (paneer peshawari recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
5-6 servings
  1. 2कप पनीर कटा हुआ
  2. 1छोटी चम्मच गुलाब जल
  3. 3बड़ी चम्मच घी
  4. 1/2टमाटर
  5. 1/4कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  6. 1/2कप क्रीम
  7. ग्रेवी के लिए
  8. 2प्याज
  9. 1बड़ी चम्मच किशमिश
  10. 2बड़ी चम्मच काजू
  11. 1छोटी चम्मच अदरक कसा हुआ
  12. 2छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  13. 2-3 कश्मीरी लाल मिर्च
  14. 2छोटी पीस बड़ी इलायची
  15. 1तेजपत्ता
  16. 1छोटा टुकड़ा जावित्री
  17. 1छोटी चम्मच जीरा
  18. 2बड़ी चम्मच दही
  19. 1/2छोटी चम्मच काली मिर्च
  20. 1/2छोटी चम्मच अमचूर
  21. 2छोटी चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    सबसे पहले ग्रेवी का मसाला ग्राइंड करे । फिर पैन में घी गरम करें और मसाला भुने ।

  2. 2

    फिर उसमें क्रीम मिलाए और कुछ देर चलाए । फिर शिमला मिर्च, टमाटर और पनीर मिला कर, धीमी आंच पर कुछ देर पकने दें ।

  3. 3

    अंत में उसके ऊपर गुलाब जल छिड़कें । लीजिए गुल पनीर पेशावरी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes