बूंदी कढ़ी (boondi kadhi recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 से 7 लोग
  1. 250 ग्राम खट्टी दही
  2. 2 बड़े चम्मचबेसन
  3. 100 ग्रामबूंदी रायते वाली
  4. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 4 चुटकीहींग
  7. 4साबुत लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2-3कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  13. 1/2 चम्मच देगी मिर्च पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचतेल छोंक के लिए
  15. 8-10करी पत्ता
  16. 1 चम्मचदेसी घी तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को ग्रांड करेंगे फिर उसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक स्वाद अनुसार डालकर मिक्स करेंगे या रही से चलाएंगे।

  2. 2

    कढ़ाई गर्म करके उसमें मेथी दाना, 2 साबूत लाल मिर्च तोड़ के, जीरा और दो चुटकी हींग डालकर तड़का बनाएंगे।

  3. 3

    अब मिक्स दही को तड़के में डाल देंगे और उसको चमचे से चलाते रहेंगे।अब कढ़ी को 10 से 15 मिनट तक पकाएंगे।

  4. 4

    अब इसमें रायते वाली बूंदी डालकर 5 मिनट और उबालेंगे बीच में दो चुटकी हींग डालेंगे और मिक्स करेंगे। हींग से कढ़ी का फ्लेवर बहुत अच्छा आएगा।

  5. 5

    अब ऊपर से गरम मसाला डाल देंगे और मिक्स करेंगे।
    अब एक पैन में थोड़ा सा देसी घी डालकर गर्म करके उसमें करी पत्ता, देगी मिर्च पाउडर और साबुत दो लाल मिर्च तोड़कर तड़का में डालेंगे।
    अब कढ़ी को बाउल में करके उसके ऊपर तड़का डालेंगे इस प्रकार हमारी चटपटी मसाला कढ़ी तैयार है।
    इसको चावल के साथ, रोटी के साथ
    सर्व करें।
    कढ़ी मैं ऊपर से बारीक हरा धनिया काट कर भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes