मेथी की स्पाइसी चटनी (methi ki spicy chutney recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#sp2021
यह मेथी की चटनी मैंने मेथी दाने से तैयार करी है जिसमें काफी साबुत मसाले भी डाले जाते हैं जो खाने में तो फायदा भी करती है और यह टेस्टी भी लगती है इसे मेरी मां तयौहार पर बनाती थी।

मेथी की स्पाइसी चटनी (methi ki spicy chutney recipe in Hindi)

#sp2021
यह मेथी की चटनी मैंने मेथी दाने से तैयार करी है जिसमें काफी साबुत मसाले भी डाले जाते हैं जो खाने में तो फायदा भी करती है और यह टेस्टी भी लगती है इसे मेरी मां तयौहार पर बनाती थी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राम मेथीदाना
  2. 3 चम्मचसाबुत सौंफ
  3. 2 चम्मच साबुत धनिया
  4. 6-7साबुत लाल मिर्च,
  5. 5 - 6 साबुत अमचूर
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चुटकी हींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी दाने को एक बार साफ पानी से धो लेंगे और इसे 4 या 5 घंटे के लिए साफ पानी में भिगोकर रख देंगे इसी में साबूत अमचूर की फांक भी डाल दें क्योंकि 4 या 5 घंटे तक दोनों अच्छी तरह से फूल जाता है।

  2. 2

    5 घंटे बाद मेथी दाने को प्रेशर कुकर में डालकर दो सिटी लगा लेंगे ताकि यह अच्छी तरह से गल जाए

  3. 3

    इसके बाद एक कढ़ाई में एक चम्मच सरसों का तेल डालेंगे जब तेल गरम हो जाएगा तब इसमें हींग और जीरा डालेंगे इसके बाद इसमें साबुत लाल मिर्च डालेंगे साबुत धनिया और साफ डालेंगे जब यह हल्का गर्म हो जाएंगे तब इसमें उबली हुई मेथी दाना डालेंगे।

  4. 4

    अब इसमें हल्दी नमक भी डाल देंगे और इसे थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से गाढ़ी होने तक उबाल लेंगे। ध्यान रखें हमें वही पानी यूज करना है जो हमने मेथी दाना डालते हुए डाला था अगर हमें अपना चटनी गाढ़ी लगे तो थोड़ा और पानी डाल सकते हैं।

  5. 5

    जब यह गाढीहो जाए और हमारी सारी चीज़ भी जैसा की लाल मिर्च साबुत धनिया और सौंप दी गल गई है तो समझना चाहिए चटनी पक गई है अगर आप चाहो तो इसे आप खट्टी मीठी भी बना सकते हो इसके लिए आपको इसमें थोड़ी सी चीनी या गुड़डाल सकते हो। इस तरह से मेथी की चटनी 2 तरह से तैयार होती है इसे आप खट्टे भी खा ओम मीठी भी खा सकते हो ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes