मसालेदार ड्राई चिकेन (masaledar dry chicken recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#sp2021
मसालेदार तीखा तीखा ड्राई चिकेन।चपाती के साथ सर्व करें।बहुत टेस्टी है।जरूर ट्राय करें।

मसालेदार ड्राई चिकेन (masaledar dry chicken recipe in Hindi)

#sp2021
मसालेदार तीखा तीखा ड्राई चिकेन।चपाती के साथ सर्व करें।बहुत टेस्टी है।जरूर ट्राय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
2लोग
  1. 400 ग्रामफ्रेश चिकेन साफ किया हुआ।
  2. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  3. 2 चम्मच,जीरा पाउडर
  4. 2 चम्मचधनियां पाउडर
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर ,
  7. 2बड़ा चम्मच चिकेन मसाला,
  8. 2बड़ा प्याज़ बारीक कटी,
  9. 2 टमाटर बारीक कटी,
  10. 1तेज पत्ता
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसार तेल हिसाब से,
  14. आवश्य कतानुसारहरा धनिया पत्ती थोड़ी सी

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    कड़ाही में तेल गरम करें।उसमे तेजपत्ता डालें प्याज़ डालें।प्याज़ गुलाबी हो जाय तो चिकेन डालें।

  2. 2

    चिकेन को चलाते हुए लाल होने तक भूनें।फिर हल्दी पाउडर और नमक डाल कर भूनें।5मिनट के बादअदरक लहसुन पेस्ट,जीरा,काली मिर्च, धनिया पाउडर डाल कर भूनें।

  3. 3

    ढ़क -ढ़क कर 5 -7 मिनट भूनें ।फिर टमाटर और चिकेन मसाला डाल कर भूनें ।अगर कडाही में मसाला सट रहा हो तो पानी के छीटे मार कर भूनें।

  4. 4

    चिकेन से खुश्बू आने लगे और कडाही में तेल छोडने लगें।तब गर्म मसाला डाल कर 3मिनट ढ़क कर पकायें।

  5. 5

    अब गैस बंद करें।हरा धनिया डालकर रोटी के साथ गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes