चिकेन बिरयानी(Chicken biryani recipe in Hindi)

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
Saharsa Bihar

#GA4
#week16
#BIRYANI
नॉनवेज खाने वाले बिरयानी जरूर पसन्द करते हैं।आइये बनाते हैं घर पर ही चिकेन बिरयानी-

चिकेन बिरयानी(Chicken biryani recipe in Hindi)

1 कमेंट

#GA4
#week16
#BIRYANI
नॉनवेज खाने वाले बिरयानी जरूर पसन्द करते हैं।आइये बनाते हैं घर पर ही चिकेन बिरयानी-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
4-5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामबासमती चावल
  2. 1 किलोचिकेन
  3. 400 ग्रामप्याज
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 250 ग्रामटमाटर
  6. 100 ग्रामदही
  7. 2 चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  9. 2 चम्मचकेवड़ा जल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 4-5 चम्मचघी
  12. 100 ग्रामतेल
  13. 8साबुत लौंग
  14. 8काली मिर्च
  15. 10,हरीइलायची
  16. 4,दालचीनी टुकड़ा
  17. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  18. 4, तेजपत्ता
  19. 1,लाल मिर्च
  20. 3 चम्मचबिरयानी मसाला
  21. आवश्यकतानुसारपुदीना,हरा धनिया(वैकल्पिक)
  22. स्वादानुसारफूड कलर(वैकल्पिक)

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    प्याज, टमाटर,हरी मिर्च बारीक काट लें।सभी सामग्री निकालकर रखें।

  2. 2

    बिरयानी के लिए चावल निकालें साफकर 10 मिनट भिंगो लें।10 मिनट बाद थोड़ा नमक डालकर 70%तक पका कर पानी छानकर निकाल लें।चावल अलग रख दें।

  3. 3

    कढाई में तेल और घी गर्म कर के साबुत मसाले डालें फिर हरी मिर्च और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

  4. 4

    प्याज जब सुनहरा हो जाये तब चिकेन डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

  5. 5

    चिकेन जब सुनहरा हो जाये तब अदरक,लहसुन पेस्ट,हल्दी,नमक और टमाटर डालकर टमाटर गलने तक भून लें।

  6. 6

    दही और बिरयानी मसाला डालकर 2 से 4 मिनट भूनकर गैस बंद कर दें।

  7. 7

    कुकर या भारी तले के बर्तन में एक चम्मच घी डालें एक लेयर चावल एक लेयर चिकेन का डालें।दो लेयर चावल और चिकेन डालकर एक चम्मच घी और केवड़ा जल छिड़क दें।कुकर को किसी भारी तवे या ढक्कन से बन्द कर दें,भाप न निकले।ध्यान रहे कुकर का ढक्कन न लगाएं।बिरयानी को 20 मिनट बिल्कुल कम फ्लेम पर ढककर पकाएं और गैस बंद कर दें।

  8. 8

    गर्मागर्म चिकेन बिरयानी को रायते के साथ सर्व करें।

  9. 9

    नोट:आप चाहे तो हरा धनिया और पुदीना भी डाल सकते हैं।मेरे पास उपलब्ध नही होने के वजह से नही डाली।फूड कलर भी डाल सकते हैं।मैंने बिना फूड कलर के नेचुरल बिरयानी बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes