अंडा करी(anda curry recipe in hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. अंडे_4 उबले हुए
  2. प्याज_2 बड़े
  3. टमाटर_1 बड़ा
  4. लहसुन अदरक का पेस्ट_1 चम्मच बड़ी
  5. तेजपत्ता_3/4
  6. काली मिर्च_4/5 कु टी हुई
  7. लौंग_2/3 कुटी हुई
  8. दालचीनी_2/3 साबुत
  9. हरा धनिया साबुत बारीक कटा
  10. नमक स्वादानुसार
  11. चम्मचलाल मिर्च_2
  12. चम्मचहल्दी पाउडर_1
  13. चम्मचहरा धनिया पाउडर_2
  14. तेल आवशयकतानुसार
  15. गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में अंडे और पानी डाल कर उबाल लेे।और छील कर अलग रख दे ।एक कड़ाही में तेल गर्म करें और अंडो को फ्राई कर ले।

  2. 2

    अब एक मिक्सी में प्याज़ टमाटर काट कर पीस ले।एक कुकर में तेल गर्म करें।और अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भून लेे ।अब इसमें तेजपत्ता लौंग काली मिर्च डाल चीनी डाल कर सेंक लेे।

  3. 3

    अब इसमें प्याज़ टमाटर का पिसा हुए पेस्ट डाल कर थोड़ा चलाए और नमक मिर्च लाल हरा धनिया पाउडर और हल्दी डालकर मसाला भून लें।

  4. 4

    गैस मध्यम आंच पर रखें।जब मसाला भून जाए तब इसमें फ्राई अंडे डालकर कुकर बंद कर दे।और दो सिटी आने के बाद गैस बंद कर दे।

  5. 5

    अब कुकर खुलने के बाद थोड़ा गरम मसाला और हरा साबुत धनिया डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

कमैंट्स

Similar Recipes