अदरक वाली कड़क चाय (adrak wali kadak chai recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#2022
#week5
#chai
चाय भारत मे बनने वाली सभी पेय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है कहने का मतलब चाय तो सदाबहार है और अदरक की चाय तो सारे दिन की थकान मिटा देता है आप इस चाय को तब भी बना सकते है जब आपका गला खराब हो या सिरदर्द हो

अदरक वाली कड़क चाय (adrak wali kadak chai recipe in Hindi)

#2022
#week5
#chai
चाय भारत मे बनने वाली सभी पेय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है कहने का मतलब चाय तो सदाबहार है और अदरक की चाय तो सारे दिन की थकान मिटा देता है आप इस चाय को तब भी बना सकते है जब आपका गला खराब हो या सिरदर्द हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

13 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपपानी
  2. 1 इंचअदरक ग्रेटेड
  3. 2हरी इलॉयची
  4. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी का
  5. 3छोटे चम्मच चाय पत्ती
  6. 2छोटे चम्मच चीनी
  7. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

13 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस चालू कर एक पैन में 2 कप पानी लेंगे पानी गर्म होने पर अदरक इलॉयची और दालचीनी डालेंगे फिर इसे 5 मिनट तक मीडियम आँच पर उबलने देंगे अब चाय पत्ती डाल कर 5 मिनट मध्यम आंच पर और उबलने दे

  2. 2
  3. 3

    अब चाय पत्ती डाल कर और 5 मिनट उबलने देंगे

  4. 4

    अब दूध डाल देंगे साथ मे चीनी भी डाल दें 2 मिनट तक और उबलने दे दूध डालने के बाद ज्यादा ना उबाले

  5. 5
  6. 6

    चाय छलनी की सहायता से चाय छान लें गरमा गर्म अदरक वाली चाय तैयार है इसे कुकीज़ या फिर पकोड़ों के साथ सर्व कर सकते है

  7. 7

    चाय को हम कभी भी सर्व कर सकते है सुबह सुबह,नाश्ते के साथ, याफिर शाम को,चाय का कोई समय नही होता जब चाहे बनाये और पिये और पिलाये गरमा गरम अदरक वाली कड़क चाय...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes