वेज नूडल्स कटलेट विथ मंचूरियन सूप (veg noodles cutlet with manchurian soup recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#2022
#W5
#गाजर
#नूडल्स
आज मैंने शाम के नाश्ते बच्चों की फेवरेट डिश वेज नूडल्स कटलेट बनाई है। मेरे बच्चों को बहुत पसंद हैं। और साथ में गरमागरम काॅफी भी हैं।

वेज नूडल्स कटलेट विथ मंचूरियन सूप (veg noodles cutlet with manchurian soup recipe in Hindi)

#2022
#W5
#गाजर
#नूडल्स
आज मैंने शाम के नाश्ते बच्चों की फेवरेट डिश वेज नूडल्स कटलेट बनाई है। मेरे बच्चों को बहुत पसंद हैं। और साथ में गरमागरम काॅफी भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४लोगों के लिए
  1. कटलेट की सामग्री:-
  2. 1 कटोरीगाजर बारीक कटी हुई
  3. 1 कटोरीमटर (मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड किया हुआ)
  4. 1 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  5. 1 कटोरीशिमला मिर्च बारीक कटी हुई।
  6. 1 कटोरीप्याज बारीक कटी हुई
  7. 3-4उबले हुए आलू (मैश किए हुए)
  8. 1कटी हरी मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 3 चम्मचकाॅर्न फ्लोर
  14. 1 कटोरीमैदा का घोल
  15. 1 कटोरीनूडल्स का चूरा
  16. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल फ्राई करने के लिए।
  17. मंचूरियन ग्रेवी की सामग्री:-
  18. 1 चम्मचकद्दूकस किया हुआ लहसुन
  19. 1/2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  20. 1कटी हरी मिर्च
  21. 1/2प्याज बारीक कटी हुई
  22. 1 चम्मचरिफाइंड तेल
  23. 1/2 चम्मचजीरा
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1 चम्मचसोया सॉस
  26. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  27. 2 चम्मच शेजवान सॉस
  28. 1/2 चम्मचसिरका
  29. 1 कपमंचूरियन मसाला का घोल
  30. 1/2 कपपानी
  31. 1 चम्मचकटी धनिया पत्ती।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियों को बारीक आकार में कटे करेंगे। अब हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    अब एक बर्तन में आलू को मसाला लेंगे,और मटर को मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड करके बर्तन में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब हम सारी सब्जियां, नमक व मसालें डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब काॅर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके आटे की तरह गूंथ लेंगे। हमारा गो तैयार हैं।

  5. 5

    अब हम कटलेट के आकार में बनाएंगे, और नूडल्स का चूरा तैयार करेंगे। मैदा के घोल के लिए एक कटोरी में २ चम्मच मैदा,नमक स्वादानुसार,१/२चम्मच कालीमिर्च पाउडर,१/२चम्मच लाल मिर्च पाउडर व १/२चम्मच गरम मसाला डालकर हिसाब से पानी डालेंगे, और थोड़ा पतला घोल तैयार करेंगे। फिर तैयार कटलेट को मैदे के घोल में डिप करके नूडल्स के चूरे में डिप करके अच्छी तरह सेट करेंगे।

  6. 6

    अब कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख देंगे, फिर कम गैस पर कटलेट को फ्राई करेंगे। कटलेट फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  7. 7

    अब हम मंचूरियन ग्रेवी के लिए सामग्री इकट्ठा करेंगे। सभी सब्जियों को बारीक कट व कद्दूकस करेंगे। और एक कप में १चम्मच काॅर्न फ्लोर व १चम्मच मंचूरियन मसाला डालकर हिसाब से पानी डालकर घोल तैयार करेंगे। अब कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा का तड़का देंगे। अब प्याज,हरी मिर्च, अदरक व लहसुन डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे। फिर हम इसमें सारे साॅस व नमक डालकर पकाते हुए मिक्स करेंगे।

  8. 8

    अब हम मंचूरियन घोल, व हिसाब से पानी मिलाएंगे,और पकाते हुए मिक्स करेंगे।पकने के बाद गैस बंद करके ऊपर से कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे। उसके बाद हम तवे हुए कटलेट को मंचूरियन ग्रेवी में डिप करके प्लेट में निकालकर सर्व करेंगे।

  9. 9

    लीजिए हमारा यम्मी एंड हॉट चटपटा शाम का नाश्ता वेज नूडल्स कटलेट बनकर तैयार हैं।

  10. 10

    वेज नूडल्स कटलेट और साथ में गरमागरम काॅफी के साथ खाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes