दही के शोले (dahi ke sholay recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीहैंग दही
  2. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा पनीर कद्दूकस करा हुआ
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई,
  4. 1 गाजर बारीक कटी हुई
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  6. आवश्यक्तानुसारथोड़ा सा रा धनिया बारीक कटा
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला,
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  10. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. 7सात या आठ ब्रेड पीस,
  12. आवश्यक्तानुसारथोड़ा सा रिफाइंड ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हमें पानी निकली हुई दही लेनी है इसके लिए हमें दही को एक कपड़े में बांध कर रख देना है। ताकि उसका सारा पानी निकल जाए।

  2. 2

    जब हमें अपने दही के शोले तैयार करने हो उसके लिए हमें अब अपनी सारी सब्जियां बारीक बारीक काट कर रख लेनी है दही को एक बाउल में डालें और इसमें कद्दूकस करावा पनीर सारी सब्जियां चाट मसाला लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर चम्मच की सहायता से इस मिश्रण को तैयार कर लें।

  3. 3

    ब्रेड लेकर उसके चारों तरफ से किनारे काटकर तैयार रखें।

  4. 4

    इसके बाद ब्रेड को हाथ पर ले इसमें हल्के हाथ से पानी लगाएं और तैयार करिए हुआ दही का मिश्रण इसमें एक साइड में रखें और इसे अच्छी तरह से हाथों की सहायता से दबाकर लंबे आकार में बनाकर रख लें । जैसा की चित्र में दिया गया है।

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें जब तेल गरम हो जाए गैस की आज को मध्यम करें और मध्यम आंच पर हमें इडली फ्राई करना है ध्यान रखें सुनहरा ही करना नहीं तो यह जल जाएंगे। नर्म मुलायम दही के शोले तैयार हैं इन्हें आप टमाटर सॉस के साथ सर्व करें

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes