गुड तिल गज्जक(gud til gajjak recipe in hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#2022#w7

शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 1 कटोरीसफेद तिल
  2. 1 कटोरीगुड
  3. 1 छोटाचमच्च देसी घी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तिल और गुड दोनों को बराबर मात्रा मे लेंगे.फिर तिल को 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर सेंक कर निकाल लेंगे.

  2. 2

    फिर हम गुड को कड़ाही मे डालकर पिगलाएंगे.

  3. 3

    गुड को 3-4मिनट पकाने के बाद अब देसी घी डालेंगे. फिर पकाएंगे. फिर एक कटोरी मे सादा पानी लेकर पिगले गुड को डालकर देखेंगे.

  4. 4

    जब वह गुड एक साथ बधने लेगे. और गुड प्लेट मे गिरने से आवाज करें. तब तिल गुड मे डाल दे.

  5. 5

    और जल्दी से मिलाये. फिर चिकनाई लगी प्लेट मे पलट ले और एकसार फैला ले.

  6. 6

    फिर आप एक गिलास की सहायता से गोल गोल निशान बना ले. फिर 20 मिनट जमने के लिए छोड़ दे.

  7. 7

    20 मिनट बाद हमारी गुड तिल गजक बनकर तैयार है.

  8. 8

    आप इस गजक को स्टोर करके भी रख सकते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes