पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Ami Lakhani
Ami Lakhani @Ami789
शेयर कीजिए

सामग्री

30/35मिनट
4 सर्विंग
  1. 2आलू
  2. 1गोभी
  3. 1/2 कपमटर के दाने
  4. 2प्याज
  5. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 4टमाटर
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1नींबू
  9. थोड़ा सा हरा धनिया
  10. 1 चम्मचबटर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचभाजी मसाला
  15. आवश्यकतानुसार पाव

कुकिंग निर्देश

30/35मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर धो लेंगे और बड़े टुकड़े में काट लेंगे,गोभी को छोटे पीस में काट कर धो लेंगे
    एक कुकर में आलू गोभी,मटर को डालेंगे हल्दी पाउडर और 1 टी स्पून नमक डालकर 1 कप पानी डाल कर उबलने को रकेंगे,1 सीटी हो जाने पर गैस धीमी कर 5 मिनट पकाएंगे पक जाने पे उसे अच्छे से मिक्स करेंगे

  2. 2

    एक पैन में 2 टी स्पून तेल और थोड़ा सा बटर डालेंगे अब टमाटर डाल कर पकाएंगे नमक डाल देंगे जिससे टमाटर जल्दी कुक हो जाए अदरक भी डाल देंगे,अब शिमला मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च डाल कर मिक्स करेंगे,अब पकी हुई सब्जी भी डाल कर पकाएंगे और अच्छे से मैस करेंगे।

  3. 3

    पाव भाजी मसाला डाल कर 1 मिनट पकाएंगे सब्जियां बहुत गाढ़ी लगे तो थोड़ा सा पानी डाल कर पका लेंगे हरा धनिया डाल कर गैस बंद कर देंगे और नींबूका जूस मिला देंगे।

  4. 4

    पाव को बीच से कट करके सेंक लेंगे और गरमा गरम भाजी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ami Lakhani
Ami Lakhani @Ami789
पर

Similar Recipes