वेजिटेबल पराठा (vegetable paratha recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rg2 #tawa
वेजिटेबल पराठा सर्दियों का एक खास और लाजवाब व्यंजन है. सर्दियों में प्राकृतिक रूप सब्जियां खूब अच्छी आती है और उन सब्जियों को भरकर जब पराठा बनाया जाता हैं,तो उनमें खास स्वाद होता है. यह पराठे ब्रेकफास्ट और लंच दोनों में ही अच्छे लगते हैं. अगर घर में बच्चों को सब्जियां नहीं पसंद तो उन्हें सब्जियां खिलाने का यह एक उत्तम तरीका हैं .इस पराठे को बनाना आसान है और ये जल्दी ही तैयार हो जाते हैं.आइए मेरे साथ बनाते हैं स्वादिष्ट और लाजवाब वेजिटेबल पराठा !

वेजिटेबल पराठा (vegetable paratha recipe in Hindi)

#rg2 #tawa
वेजिटेबल पराठा सर्दियों का एक खास और लाजवाब व्यंजन है. सर्दियों में प्राकृतिक रूप सब्जियां खूब अच्छी आती है और उन सब्जियों को भरकर जब पराठा बनाया जाता हैं,तो उनमें खास स्वाद होता है. यह पराठे ब्रेकफास्ट और लंच दोनों में ही अच्छे लगते हैं. अगर घर में बच्चों को सब्जियां नहीं पसंद तो उन्हें सब्जियां खिलाने का यह एक उत्तम तरीका हैं .इस पराठे को बनाना आसान है और ये जल्दी ही तैयार हो जाते हैं.आइए मेरे साथ बनाते हैं स्वादिष्ट और लाजवाब वेजिटेबल पराठा !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1+ 1/4 कप गेहूँ का आटा
  2. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया पत्ती
  3. 1उबला आलू (मैश किया हुआ)
  4. आवश्यकतानुसार फूलगोभी (कद्दूकस की हुई)
  5. आवश्यकतानुसार हरी मटर
  6. जरूरत के अनुसार शिमला मिर्च (कद्दूकस किया हुआ)
  7. जरूरत के अनुसार गाजर (महीन कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1 चम्मचअदरक, हरी मिर्च का पेस्ट
  9. 1/3 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/3 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार घी/ तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले थाली में गेहूं का आटा छान लेंगे.अब आटे में स्वाद के अनुसार नमक और मोयन हेतु एक चम्मच ऑयल मिला लेंगे. सभी सामग्री को हथेली से मलकर पराठे के लिए सॉफ्ट डो लगा लेंगे फिर 10-12 मिनट के लिए आटे को ढककर रख देंगे तब तक हम सब्जियों के भरावन की तैयारी कर लेंगे.

  2. 2

    पैन में 1 छोटा चम्मच ऑयल गर्म कर उसमें अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और भुनें फिर मैश किया हुआ आलू और कद्दूकस की हुई सभी सब्जियों को डालकर 2 मिनट तक सोते करें. उबले आलू से भरावन में अच्छी बांडिग भी हो जाती है. अब बताए गए सभी मसाले हल्दी पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, चाट मसाला, हल्का नमक आदि डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर गेैस ऑफ कर दें. हमें सब्जियों को ज्यादा समय तक कुक नहीं करना है, इससे उनका थोड़ा क्रंचीपन भी बना रहेगा. अब भरावन सामग्री को पूरी तरह से ठंडा होने दें.

  3. 3

    तय समय के बाद आटे से लोई तोड़ लें और इसे गोलकर इसके बीच में एक बड़ा चम्मच तैयार वेजिटेबल का मिश्रण को भर दें. इसे चारों तरफ से दबाते हुए बंद कर लें फिर चित्रअनुसार लोई को हल्के हाथों से चपटा करें.अब इसमें पलथन लगाकर हल्के हाथों से गोलाई में बेल लेंगे.

  4. 4

    अब गैस चालू कर तवा गरम करें और तवा के गर्म होने पर उस पे थोड़ा सा घी/ तेल लगाए. अब बेला हुआ पराठा उस पर डाले और दोनों तरफ से पराठे को घी/तेल लगाकर अच्छी तरह से करारा सेंक कर लाल कर लें.

  5. 5

    पराठा अच्छी तरह सिंक कर तैयार हो गया हैं. इसी तरह सारे वेजिटेबल पराठे तैयार कर लें.

  6. 6

    वेजिटेबल पराठे को अपनी मनपसंद चटनी और मक्खन के साथ सर्व करें |

  7. 7

    नोट-
    1) वेजिटेबल पराठे में आप अपनी मनपसंद कोई भी सब्जी ऐड कर सकते हैं.
    2) कद्दूकस किये हुए सब्जियों के भरावन के ठंडा होने पर ही उन्हें पराठों में भरे.
    3) आप कद्दूकस की हुई सब्जियों को बिना भुने हुए भी सीधे आटे में भरकर पराठा बना सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes