ग्लूटेन फ्री रागी वेज़ पराठा (gluten free Ragi veg Paratha recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rg2 #tawa #ragi
रागी बहुत सेहतमंद अनाज हैं यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.डायबिटीज के मरीजों के लिए यह रामबाण है. सुबह के नाश्ते के लिए रागी वेज पराठा एक अच्छा विकल्प है. रागी पराठे में मैंने ढेर सारी सब्जियों को महीन चॉप कर डाला हैं इससे यह स्वादिष्ट होने के साथ ही और भी हेल्दी हो गया हैं |

ग्लूटेन फ्री रागी वेज़ पराठा (gluten free Ragi veg Paratha recipe in hindi)

#rg2 #tawa #ragi
रागी बहुत सेहतमंद अनाज हैं यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.डायबिटीज के मरीजों के लिए यह रामबाण है. सुबह के नाश्ते के लिए रागी वेज पराठा एक अच्छा विकल्प है. रागी पराठे में मैंने ढेर सारी सब्जियों को महीन चॉप कर डाला हैं इससे यह स्वादिष्ट होने के साथ ही और भी हेल्दी हो गया हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपरागी आटा
  2. 1/3 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपगाजर,बीन्स शिमलामिर्च,प्याज,टमाटर, महीनचॉप की हुई
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर या 1 चम्मच नींबू का रस
  8. स्वाद के अनुसार नमक
  9. जरूरत के अनुसार हरी धनिया बारीक कटी
  10. जरूरत के अनुसार घी / ऑयल (पराठा सेंकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रागी पराठे में डाली जाने वाली सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर महीन चॉप कर लीजिये

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में रागी का आटा निकाल लीजिये और उसमें 1/3 कप गेहूं का आटा भी मिला ले. महीन की हुई सभी सब्जियों को निचोड़ कर उसका पानी निकाल लें

  3. 3

    अब रागी आटे में बतायी हुई सभी सामग्री और निचोड़ा हुआ (सब्जियों का) पानी मिला दें

  4. 4

    अब आटे में गुनगुना पानी थोड़ा-थोड़ा डालते हुए सॉफ्ट आटा लगा लीजिये और 10 मिनट रेस्ट के लिए रख दीजिये. तय समय के बाद रागी आटे से पेड़ा बना लीजिये

  5. 5

    रोलर पिन पर पराठे को बेल लें. यहां मैंने रागी पराठे को चकले पर ही बेलन से बेला है,अगर आपको पराठा बेलने में कठिनाई आती है, तो आप हाथ पर हल्का पानी लगाकर रागी आटे के मिश्रण को गोलाई में बढ़ाते जाएं जैसा कि हम मक्के आटे की रोटी को हाथ पर बनाते हैं.अब गरम तवे पर पराठे को डाल दे

  6. 6

    घी या ऑयल लगाकर रागी पराठे को दोनों साइड से सेंक ले.

  7. 7

    इसी तरह सभी रागी वेज़ पराठे तैयार कर लीजिये

  8. 8

    गरमा गरम रागी वेज़ पराठे को चटनी या रायते के साथ सर्व करें और आनंद ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (55)

Similar Recipes