पावभाजी फ्लेवर सैंडविच (pav bhaji flavoured sandwich recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#RG4
#BR
#टोस्टर
आज मैने कुछ अलग सैंडविच बनाई है पाव भाजी फ्लेवर सैंडविच जो देखने में तो अच्छी है पर हेल्दी भी है ओर मेरे घर में तो सबको पसंद भी है क्यू कि इसमें सब सब्जी पड़ती है तो हेल्दी तो होती ही है आप भी ट्राय करे

पावभाजी फ्लेवर सैंडविच (pav bhaji flavoured sandwich recipe in Hindi)

#RG4
#BR
#टोस्टर
आज मैने कुछ अलग सैंडविच बनाई है पाव भाजी फ्लेवर सैंडविच जो देखने में तो अच्छी है पर हेल्दी भी है ओर मेरे घर में तो सबको पसंद भी है क्यू कि इसमें सब सब्जी पड़ती है तो हेल्दी तो होती ही है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2बाउल बाउल पाव भाजी
  2. 1पैकेट ब्रेड
  3. 1 छोटा बाउल टोमेटो सॉस
  4. 1 छोटा बाउल ग्रीन चटनी
  5. 5क्यूब बटर
  6. 2क्यूब चीज़
  7. 4 चमचपाव भाजी मसाला
  8. 4 चमचचाट मसाला
  9. 1 छोटा बाउल पत्ता गोभी
  10. 3टमाटर
  11. 3प्याज

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मेने भाजी को बनाया है पर ये रेगुलर भाजी नही है मेने कुछ अलग तरीके से बनाया है उसमे मेने हाफ उबले आलू को कद्दूकस किया है ओर हाफ उबले मटर लिया है अब दूसरे सब अपनी पसंद के वेजिटेबल को मिक्सी में क्रश कर के पेस्ट बनाई है ओर मेने प्रोपर तड़का नही लगाया मेने बटर गरम किया और उसमे प्याज़ और लहसुन की चटनी को सोते किया फिर उसमे वेजिटेबल पेस्ट डाली और बाद में आलू और मटर डाला और सब रेगुलर मसाले डाले ओर पावभाजी मसाला डाल कर मिक्स किया है अब एक ब्रेड पर बटर लगाए ओर उसके ऊपर ग्रीन चटनी लगाए

  2. 2

    अब उसके ऊपर भाजीपाव रखे ओर फिर उसके ऊपर पत्तागोभी, प्याज और टमाटर डाले अब भाजीपाव मसाला स्प्रिंकल करे फिर ऊपर से चीज़ को कद्दूकस करके डाले

  3. 3

    अब दूसरी ब्रेड पर टोमेटो सॉस लगाए उसके ऊपर भाजीपाव मसाला ओर चाट मसाला स्प्रिंकल करे ओर भाजिपाव वाली ब्रेड पर रखे ऊपर से बटर लगाए ओर टोस्टर में रखे

  4. 4

    अब टोस्टर में से निकल कर सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमेटो सॉस और भाजीपाव के साथ सर्व करे

  5. 5

    मेने भाजी पाव में तड़का नही लगाया आप चाहो तो तड़का लगा सकते हो मेने टोमेटो सॉस यूज किया है इसकी जगह आप रेड चिली सॉस भी उसे कर सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes