सूजी का केक(siji cake recipe in hindi)

Anjali
Anjali @cook_33691389

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/1/2 कप सूजी
  2. 2/1/2 कप दूध
  3. 1/2 कपताज़ा मलाई
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 कपचीनी
  6. 2 चम्मचटैंग ऑरेंज ड्रिंक पाउडर
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1 चम्मचसिरका (सिरका)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और सिरका छोड़कर सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें और 15 मिनट के लिए केक मिश्रण को ढ़ककर छोड़ दें।

  2. 2

    अब बची हुई सारी सामग्री डालकर हल्के हाथ से अच्छी तरह 1 मिनट के लिए मिला लें।

  3. 3

    तेल से ग्रीज़ किये हुए केक टिन में मिश्रण डालकर कुकर या कोई भी खुले बर्तन में 2/1/2 गिलास पानी डालकर केक टिन डाल दें और 5 मिनट के लिए तेज आँच रखें और फिर धीमीं आँच पर 30 मिनट के लिए पकाएं।

  4. 4

    केक को टूथपिक या छुरी डालकर चेक करें,अगर केक पक चुका है तो टिन को कुकर से बाहर निकालकर ठंडा होने रख दें।

  5. 5

    केक को ठंडा होने पर प्लेट या ट्रे में पलटकर निकाल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjali
Anjali @cook_33691389
पर

कमैंट्स

Similar Recipes