राम लड्डू (ram ladoo recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 लोग
  1. 2 कटोरीमूंग की धुली डाल भीगी हुई_
  2. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1मुली घीसी हुई
  5. 4चम्मचहरी चटनी या ग्रीन चिल्ली सॉस
  6. 4 चम्मचटोमाटोसॉस
  7. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. आवशयकतानुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धो कर मिक्सी में बारीक पीस ले।ध्यान रहे ज्यादा पानी डालकर ना पिसे। दाल का मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए।

  2. 2

    दाल पीसने के बाद उसे एक भगोनी में निकाल ले और हींग नमक डालकर एक चमचे की सहायता से फेंट लेे ।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और चमचे की सहायता से कड़ाही में फेंटा हुआ मिश्रण डाले और गैस मध्यम आंच पर रखें।और गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।

  4. 4

    अब एक प्लेट में निकाल ले।और उपर से मुली हरी चटनी या सॉस टोमाटोसॉस चिली फ्लेक्सडालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes