राम लड्डू (ram ladoo recipe in Hindi)

Aksh Mishra
Aksh Mishra @Aksh_100

#rs

शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल (धुली)
  2. स्वादानुसारनमक
  3. आवश्यकतानुसार बारीक कट किया प्याज
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1टुकडा अदरक
  7. 1बड़ीकटोरी खाने का तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    दाल धो कर रात रात भर पानी में भिगो दें।

  2. 2

    अब दाल में अदरक डाल कर बारीक पीस लें

  3. 3

    दाल पीसने के बाद नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर दाल को अच्छे से फेंटे जब तक वो हल्का न हो जाए।आप थोड़ी दाल पानी में डालकर देख सकते है दाल पानी मे ऊपर आ जाए तो अब ठीक है।

  4. 4

    कड़ाई मे तेल गरम होने पर आप m जो दाल का पेस्ट बनाया है वो छोटे छोटे गोले बना कर तेल मे डाल कर सुनहरा तल लें।

  5. 5

    अब आप हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aksh Mishra
Aksh Mishra @Aksh_100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes