होममेड चॉकलेट डॉल केक (homemade chocolate doll cake recipe in Hindi)

Omm arora
Omm arora @Omm999

#cb

होममेड चॉकलेट डॉल केक (homemade chocolate doll cake recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#cb

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 लोग
  1. 10पैकेट ओरिओ बिस्कुट
  2. 1/2 कपदूध
  3. 1पैकेट ईनो
  4. आवश्यकतानसार चीनी
  5. 5चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारे बिस्कुट को तोड़ कर मिक्सर जार मे डाल कर पीस लें। साथ ही चीनी भी डाल कर पीसे।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा करके दूध डाल कर पीसें। फिर से एक मिनट के लिए पीस लें। एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर शुगर सिरप तैयार करें और चॉकलेट को भी मेल्ट कर लें

  3. 3

    फिर ईनो डाल कर चम्मच से हलके हाथों से मिला लें। अब केक के बर्तन मे तेल लगाकर बटर पेपर रख कर केक का बैटर डाल दें मैंने ऊपर से चौड़ा और नीचे से पतला गोल बर्तन लिया है ओवन को पहले से ही गरम कर ले उसके बाद बेकिंग ट्रे में इस बैटर को डालकर बेक करे और बेक होने के बाद ठंडा होने दें

  4. 4

    अब अगर केक ठंडी हो चुकी हो तो उसके 3 पार्ट कर लीजिए और सब पर शुगर सिरप लगाकर चॉकलेट क्रीम लगा दीजिए और बीच में डॉल को रखकर उस को भी पूरा कवर कर दीजिए चॉकलेट क्रीम से अब फ्रॉक तैयार कर दीजिए और उसके ब्लाउज पर छोटे-छोटे डॉट बनाकर उसका ब्लाउज तैयार कर लीजिए ऊपर से मेल्ट चॉकलेट लगाएं इस तरह से आपकी डॉल का पूरा फ्रॉक बनकर तैयार हो जाएगा और आप डेकोरेटिव आइटम लगाकर ज्यादा डेकोरेशन कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Omm arora
Omm arora @Omm999
पर

कमैंट्स

Similar Recipes