चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in hindi)

Juhi Gond
Juhi Gond @cook_22950827
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
  1. 4 पैकेटबोरबॉन बिस्कुट
  2. 1 पैकेट ईनो
  3. 2 कपदूध
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 1/4 चम्मच वनीला फ्लेवर
  7. 2 पैकेट डेरी मिल्क चॉकलेट
  8. 3 पैकेटजेम्स सजाने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    बिस्किट को तोड कर पिस ले और चीनी को भी पिस ले फ़िर च्छ्नी से चाल ले एक बरनत मे और थोडा थोडा दुध डालकर मिलाये वनिला फ्लेवॉर को भी मिला ले

  2. 2

    10 मिनट के लिये रख दे उसके बाद अंत मे इनो डाल कर मिला ले

  3. 3

    फ़िर एक बरनत मे तेल लगा कर उस समागी को बर्तन मे डाल दे उसको अच्छे से सेट कर ले और फ़िर बाफ़ वाले बर्तन मे रख कर गैस पर रख दे 30 से 35 मिनट के लिये।

  4. 4

    फिर चॉकलेट को पिघला ले और जब केक बन जए उसके उपर से लगा दे और गेम्स से सजा दे और आपका केक तयर है खाने के लियें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Juhi Gond
Juhi Gond @cook_22950827
पर

Similar Recipes