पंजाबी समोसा (punjabi samosa recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2बाउल मैदा
  2. 1 चम्मच अजवाइन
  3. 1/4 छोटा बाउल घी और ऑयल मिक्स
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. स्टफ़िंग के लिए.....
  6. 500 ग्रामआलू
  7. 1/2 छोटा बाउल मटर
  8. 1 चम्मच अदरक,मिर्च और लहसुन की पेस्ट
  9. 2 चम्मच ऑयल
  10. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  11. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  12. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मच साबुत धनिया
  15. 1/2 चम्मच जीरा
  16. 1/2 चम्मच सौंफ
  17. 8-10काजू
  18. 8-10किशमिश
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. आवश्यकता अनुसारसमोसे को फ्राई करने के लिए ऑयल
  21. आवश्यकतानुसार सर्विंग के लिए..
  22. स्वादानुसारमीठी चटनी
  23. आवश्यकतानुसार टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान ले ओर एक बड़े बाउल में ले अब उसमे नमक,अजवाइन डाले ओर मिक्स करे अब घी और ऑयल को मिक्स करे ओर हल्का सा गरम करे अब मैदा में डाले ओर अच्छी तरह मिक्स करे अब थोड़ा थोड़ा करके पानी डाले ओर आटा गूथ ले फिर ढांक कर रख दे

  2. 2

    अब आलू को नमक डाल कर उबले कर ले जब आलू ठंडे हो जाए तब उसके छिलके निकाल कर हाथो से मैश कर ले

  3. 3

    अब एक कड़ाई मे ऑयल गरम करे ओर उसमे साबुत धनिया,जीरा, सौंफ डाले ओर मिक्स करे ओर चटकने दे अब उसमे अदरक,मिर्च और लहसुन को कूट कर इसकी पेस्ट डाले ओर आधी मिनिट के लिए भुने

  4. 4

    अब उसमे सब मसाला डाले अमचूर पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला डाले ओर काजू और किशमिश भी साथ में डाल दे

  5. 5

    अब आलू डाल कर अच्छे से मिलाएं और 2 से 3 मिनिट पकाए अब गेस बंध करे ओर उसमे हरा धनिया और कसूरी मेथी डाले ओर मिक्स करे

  6. 6

    अब हमने जो आटा गूथा है उसका मीडियम साइज के लोये बनाले फिर रोटी बेल ले ओर कट करके साइड पर पानी लगाकर कवर करे ओर उसमे आलू का स्टफ़िंग भर ले ओर अच्छे से कवर करे जिसे फ्राई करते वक्त खुल न जाए

  7. 7

    अब एक कड़ाई मे ऑयल गरम करे ओर समोसे को हलका ब्राउन क्लर आने तक पलटते हुए फ्राई करे

  8. 8

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर मीठी चटनी या तो टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes