आलू मटर मिनी समोसा(aloo matar ka mini samosa recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#SC #Week3
आज मैने आलू मटर समोसा बनाया है जो हमारे गुजरात में हर जगह इसका ठेला मिल जाता है गली गली में समोसे का ठेला दिखाई देता है आज मैने आलू मटर मिनी समोसा बनाया है जो टेस्ट में बेस्ट और बच्चो और बड़े सबको पसंद आता है इवनिंग की छोटी भूख में आप ये सर्व कर सकते है वैसे तो आप कभी भी इसे खा सकते है

आलू मटर मिनी समोसा(aloo matar ka mini samosa recipe in hindi)

#SC #Week3
आज मैने आलू मटर समोसा बनाया है जो हमारे गुजरात में हर जगह इसका ठेला मिल जाता है गली गली में समोसे का ठेला दिखाई देता है आज मैने आलू मटर मिनी समोसा बनाया है जो टेस्ट में बेस्ट और बच्चो और बड़े सबको पसंद आता है इवनिंग की छोटी भूख में आप ये सर्व कर सकते है वैसे तो आप कभी भी इसे खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ा बाउल गेहूं का आटा
  2. 4 चमचऑयल
  3. 1 चमचअजवाइन
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. जरूरियत के हिसाब से पानी
  6. *आलू मटर के स्टफ़िंग के लिए......
  7. 4मीडियम आलू
  8. 4 चमचफ्रेश मटर के दाने
  9. 2 चमचऑयल
  10. 1/4 चमचहींग
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चमचधनिया पाउडर
  14. 4 चमचसमोसा मसाला (होममेड)
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. समोसे को फ्राई करने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा ले और उसमे नमक,अजवाइन और ऑयल डाल कर मिक्स करें और पानी डाल कर आटा गूथ ले और ढंक कर 15 मिनिट के लिए सेट होने को रख दे|

  2. 2

    अब एक बर्तन में पानी गरम करे और उसमे मटर के दाने डाले और एक उबाल आने दे जिसे मटर के दाने सॉफ्ट हो जाए बाद में उसे छलनी में निकाल कर सब पानी निकाल दे|

  3. 3

    अब एक कूकर में आलू ले और नमक और पानी डाल कर 3 सिटी लगाए फिर कूकर ठंडा होने पर आलू के छिलके निकाल ले|

  4. 4

    अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे और उसमे हींग और हरी मिर्च डाले और भुने अब उबले मटर डाले अब उसमे हल्दी पाउडर,थोड़ा सा नमक, धनिया पाउडर और समोसा मसाला डाले

  5. 5

    अब सब मिक्स करें और उसमे मैश आलू डाले और अच्छे से मिक्स करे|

  6. 6

    अब आटे में से लोई ले कर पूरी बना ले और कट कर के समोसे भर ले|

  7. 7

    अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे उसमे ये समोसे डाले और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे|

  8. 8

    अब उसे पेपर पर निकाल ले इस तरह सब समोसे फ्राई कर ले|

  9. 9

    अब हमारे समोसे सर्व करने के लिए रेडी है उसे प्लेट में निकाल कर ग्रीन चटनी, मीठी चटनी और लहसुन की चटनी के साथ सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes