समोसा (samosa recipe in Hindi)

Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 20 मिनट
5 सर्विंग
  1. 500 ग्राम(छीलें और कटे हुए) उबले हुए आलू
  2. डो बनाने के लिए:
  3. 500 ग्राममैदा
  4. 1/2 कपघी या तेल
  5. 5 ग्रामअजवाइन
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारपानी
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. तड़के के लिए:
  10. 1/2 कपघी
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. 2 चम्मचअदरक
  16. 1नींबू
  17. 1चम्मचहरा धनिया
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/3 कपहरी मटर
  20. 2चम्मचचाट मसाला पाउडर
  21. 1 चम्मचसौंफ
  22. 1/2चम्मचगरम मसाला
  23. 2 चम्मचकाजू, टुकड़ों में कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 20 मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च, अदरक और हरे धनिए को काट लें।

  2. 2

    डो के लिए पानी को छोड़कर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    पानी छिड़के और सख्त आटा गूंथ लें। 10 मिनट के लिए इसे साइड रख दें ताकि यह सेट हो जाए।

  4. 4

    इस डो को गोलाकार में बांट लें जितना समोसे के लिए जरूरत है।

  5. 5

    घी गर्म करें और इसमें जीरा डालें, जब यह चटकने लगे तो अदरक डालकर भूनें।

  6. 6

    इसमें बाकी बची हुई सारी सामग्री डालकर 5 मिनट के लिए भूनें।

  7. 7

    इसे बाकी बची हुई सामग्री मिलाएं। आलू भी डालकर अच्छे मिलाएं।

  8. 8

    लोई को पतला ओवल शेप में बेल ले और 2 सेमी सर्कल में काट लें।

  9. 9

    एक सेमी सर्कल को ले। इसके किनारों पर पानी लगाएं। इसे अपने हाथ में पकड़े, इसे किनारे से सीधा मोड़े, किनारे से जोड़े, इसे त्रिकोणाकार में एक पॉकेट बना लें।

  10. 10

    इसमें आलू का मिश्रण भरे और अब इसे बंद कर दें।

  11. 11

    बाकी समोसे से भी इसी तरह तैयार करें।

  12. 12

    समोसों को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
पर

Similar Recipes