काठियावाड़ी लावा ब्लास्ट

Preeti Gupta
Preeti Gupta @Preeti2208
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1नंग बाजरी का रोटला (रोटला का चूरा कर लेना)
  2. 1 चमचअदरक चिली और गार्लिक की पेस्ट
  3. 1 पैकेट मैगी नूडल्स
  4. 1कप दही
  5. 1 कप बेसन
  6. 1हरी मिर्च
  7. 8-10करी पत्ते
  8. 100 ग्राम चीज़
  9. 50 ग्रामपनीर,1 चमच बटर
  10. आवश्यकता अनुसारऑयल,नमक,लाल मिच पाउडर,हींग
  11. आवश्यकता अनुसारगरम मसाला,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचहरा लहसुन
  13. 1 कप वर्मिसिली सेव

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    फिर एक पेन में ऑयल लेना उसमे हींग और जिंजर गार्लिक की पेस्ट को सोते करना फिर उसमे कांदा और १ चमच ग्रीन गार्लिक लेना और उसमे नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर गरम मसाला और धनिया पाउडर डालकर २ चमच पानी डालकर सब अच्छी तरह से पकाना फिर उसमे बाजरी का रोटला का चूरा जो दही में भिगोया वो डालकर सब अच्छी तरह से मिक्स कर लेना और फिर गैस बंद कर देना और फिर उसमे थोड़ा बटर चीज़ और कद्दूकसपनीर डालकर सब मिक्स करलेना तो रेड्डी ही हमारा रोटला का स्टफिंग

  2. 2

    फिर दही में बेसन मिक्स कर लेना

  3. 3

    फिर एक पेन में ऑयल लेना उसमे चपटी हींग करी पत्ता हरी मिर्च डालकर २ मिनिट हिलाना फिर उसमे मैगी और बेसन वाला बैटर डालकर सब ५ मिनिट पकाना और लास्ट में निमक और चीज़ डालकर ये कथियाड़ी कढ़ी बनाना तो इसी तरह रेड्डी ही हमारी चीज़ी मैगी नूडल्स कढ़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Gupta
Preeti Gupta @Preeti2208
पर

Similar Recipes