इंस्टेंट जलेबी (Instant jalebi recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#dd4
आज मैं गुजराती स्वीट डिश जलेबी की रेसिपी शेयर कर रही हू यह रेसिपी मैने फर्स्ट टाइम रफिक्वा जी का लाइव देख कर बनाई है परफेक्ट रेसिपी है मुझे बहुत खुशी हुई की पहली बार में परफेक्ट जलेबी की रेसिपी बनी है

इंस्टेंट जलेबी (Instant jalebi recipe in Hindi)

#dd4
आज मैं गुजराती स्वीट डिश जलेबी की रेसिपी शेयर कर रही हू यह रेसिपी मैने फर्स्ट टाइम रफिक्वा जी का लाइव देख कर बनाई है परफेक्ट रेसिपी है मुझे बहुत खुशी हुई की पहली बार में परफेक्ट जलेबी की रेसिपी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. जलेबी की सामग्री
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचदही
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चुटकीभर ऑरेंज रंग
  6. अवशक्तानुसार पानी
  7. चाशनी की सामग्री
  8. 1+1/2 कप चीनी
  9. 1 कपपानी
  10. अवशक्तानुसार केसर के धागे,पीला रंग
  11. 3,4बूँद नींबू
  12. आवश्यकतानुसार तलने के लिए देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी तैयार करे 1+1/2 कप चीनी में1कप पानी मिला कर चिपचिपी चाशनी बनाए केसर के धागे मिला दे नींबू की 3,4 बूंदे डाले जिससे चाशनी जमे नही बाउल में एक कप मैदा डाले 2 स्पून दही,पानी मिला कर घोल बना ले घोल ना अधिक गाढ़ा हो ना अधिक पतला हो

  2. 2

    चुटकीभर ऑरेंज रंग मिला दे अच्छे से फेट ले

  3. 3

    1स्पून बेकिंग पाउडर मिला दे और जल्दी से बैटर सॉस वाली बॉटल में डाले और पैन में देसी घी डाले गरम करे मिडियम आंच पर जलेबी बनाए गोल्डन हो जाए तो ऑयल से निकाल ले

  4. 4

    जलेबी को चाशनी में डाले चाशनी ज्यादा गरम और ज्यादा ठंडी नहीं होनी चाहिए मिडियम होनी चाहिए चाशनी से जलेबी निका ल कर प्लेट में डाले

  5. 5

    बादाम कतरन से गार्निश करे गरम गरम पतली पतली जलेबी तैयार है

  6. 6

    इंस्टेंट जलेबी तैयार है बहुत ही आसान परफेक्ट रेसिपी तैयार है अब आप जब मन करे गरम गरम जलेबी बनाए खुद भी खाए और दूसरो को भी खिलाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes