साबुदाना मखाना चीला (Sabudana Makhana Cheela recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#awc #ap1
व्रत स्पेशल चीला जिसे मैंने साबुदाना, सिंगदाना, मखाना और राजगीरा का आटे का उपयोग करके बनाया है। वड़े और खिचड़ी बनाकर ऊब गए हो तो व्रत के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। जिसे एक बार जरूर बनाना।

साबुदाना मखाना चीला (Sabudana Makhana Cheela recipe in Hindi)

#awc #ap1
व्रत स्पेशल चीला जिसे मैंने साबुदाना, सिंगदाना, मखाना और राजगीरा का आटे का उपयोग करके बनाया है। वड़े और खिचड़ी बनाकर ऊब गए हो तो व्रत के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। जिसे एक बार जरूर बनाना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
12 चीला
  1. 1/2 कपसिंगदाना
  2. 1 कपमखाना
  3. 1 कपसाबुदाना
  4. 1/2 कपदही
  5. 2 टी स्पूनहरी मिर्च पिसी हुई
  6. 2 टी स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  7. 2 टी स्पूनसेंधा नमक
  8. 1/2 कपहरा धनिया
  9. 2 टी स्पूनजीरा
  10. 2& 1/2 कप पानी
  11. 1/2 कपव्रत का आटा
  12. 2 कपपानी
  13. 1/4 कपतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कड़ाई में धीमी आंच पर सिंगदाना भुनने रखें। थोड़ी देर भून के उसमे मखाना डाले। दो मिनिट बाद साबुदाना डालकर भून ले। ये ठंडा हो जाए तब मिक्सी के जार में पीस ले।

  2. 2

    अब पीसा हुआ आटा एक बड़े टोप में पलट ले। उसमे हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा, हरा धनिया, दही और आधा कप पानी डालके मिला ले। अब 2 कप पानी और डाले और बीचमे गांठे न रहे वैसे मिला ले। 20 मिनिट ढक कर रखें।

  3. 3

    अब 20 मिनिट बाद मिश्रण, साबुदाना फूलने से गाढ़ा होगा। अब 2 कप पानी और व्रत का आटा डालके अच्छे से मिला के घोल तैयार कर ले।

  4. 4

    अब एक नॉन स्टिक पैन में तेल डालकर कपड़े से पोंछ ले और गरम करने रखें। गरम पैन में एक बड़ी कड़छी घोल डालके फैला ले। थोड़ा मोटा रखें। अब चारों ओर तेल डालें। बीचमें भी छेद करके तेल डालके ढककर धीमी आंच पर पका ले।

  5. 5

    अब नीचे की तरफ ब्राउन हो जाए तब पलट के तेल डालके ढककर पका ले। इस तरह सारे चीले सेक ले।

  6. 6

    अब गरम गरम चीला चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes