चिल्ली पोटैटो (chilli potato recipe in Hindi)

Dipti rajput
Dipti rajput @Dipti14

#BG

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4-5बड़े आलू
  2. 3-4प्याज
  3. 1शिमलामिर्च
  4. आवश्यकतानुसार कॉर्नफ्लोर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 कपचिली सॉस
  8. 2 चम्मचसिरका
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 3-4बारीक कटी हुई लहसुन
  11. आवश्यकतानुसार तिल (ऑप्शनल)
  12. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  13. आवश्यकतानुसार पानी
  14. स्वादानुसारशहद (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलुओं को काटकर अच्छे से धोएं।
    अब एक बड़े बर्तन में पानी डालें और आलुओं को डालकर उबालें।
    अब आलू में चाकू डालकर चेक करें।आलू जल गया हो, तो उन्हे छानकर अलग करें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर, और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं और आलुओं को उसमें डालकर अच्छे से मिलाएं।
    अब थोड़ी देर आलुओं को एसे ही छोड़ दें।

  3. 3

    एक बर्तन में चिली सॉस, नमक, चाट मसाला, और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
    आलुओं को गरम तेल में तलें।

  4. 4

    प्याज को काटें।
    अब एक बड़ी कढ़ाई में 2 - 3 चम्मच तेल डालें और लस्सन डालकर पकाएं।
    अब प्याज़ डालकर भूनें
    प्याज भून जाने पर सिरका, सोया सॉस डालकर मिलाएं।
    अब तैयार की गई सॉस को डालें और पकाएं।

  5. 5

    आलुओं को मिश्रण में डालें और अच्छे से चलाकर गरम करें।
    अब तिल डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipti rajput
पर

Similar Recipes