आलू के सैंडविच(aloo ke sandwich recipe in hindi)

Kajal
Kajal @cook_35987547
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 1/2 किलोउबले आलू
  2. 4 प्याज,
  3. 4शिमला मिर्च
  4. 4, टमाटर,
  5. 8 हरी मिर्च,
  6. 1गाजर
  7. 1पैकेट ब्रेड
  8. आवश्यकतानुसारआवश्कतानुसार कसूरी मेथी
  9. 1मोजिला चीज़ स्लाइस
  10. स्वादानुसार, नमक,
  11. 1 चम्मच काली मिर्च,
  12. 1 चम्मचचाट मसाला,
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लीजिये उन्हें साफ करें इसे मैश करें और सभी कटी हुई सब्जियां डालें। नमक, काली मिर्च, कसूरी मेथी, अमचूर पाउडर, हरी मिर्च, लाल मिर्च, नमक और मसाले अपने स्वादानुसार डालें.आप चाहें तो 1 मोजिला चीज़ स्लाइस भी डाल सकते हैं

  2. 2

    2 ब्रेड स्लाइस लें और सभी मिश्रण को एक ब्रेड पर लगाएं और फिर दूसरी ब्रेड से ढक दें और टोस्टर में तेल लगाकर टोस्ट करें। हरी और लाल चटनी के साथ परोसें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal
Kajal @cook_35987547
पर

Similar Recipes