सेविया मैंगो कस्टर्ड (Seviyan mango custard recipe in Hindi)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#mic #week1
मैंगो सेविया का नाम लेते ही मुँह मैं पानी आ जाता है इससे बनी डसजर्ट बच्चों सें लेकर बड़ो तक को बहुत पसंद है औऱ आज ईद है तोह वैसे भी मीठा तोह बनता ही है मेरा हेल्पर स्टाफ मुस्लिम है उसकी ख़ुशी के लिए बना रही हूँ सुबह यह डिस्सेर्ट खा कर मौसक मे गया है ईद मुबारक हो सब को.

सेविया मैंगो कस्टर्ड (Seviyan mango custard recipe in Hindi)

#mic #week1
मैंगो सेविया का नाम लेते ही मुँह मैं पानी आ जाता है इससे बनी डसजर्ट बच्चों सें लेकर बड़ो तक को बहुत पसंद है औऱ आज ईद है तोह वैसे भी मीठा तोह बनता ही है मेरा हेल्पर स्टाफ मुस्लिम है उसकी ख़ुशी के लिए बना रही हूँ सुबह यह डिस्सेर्ट खा कर मौसक मे गया है ईद मुबारक हो सब को.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1/2 कपरोस्टड सेविया
  3. 1/4 चम्मचइल्लाचि पाउडर
  4. 5 बड़े चम्मच चीनी
  5. 2बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  6. 1 कपमीठे आम की पूरे
  7. आवश्यकता अनुसारबादाम काजू कटे हुए अपनी इच्छा सें
  8. आवश्यकतानुसारटुट्टी फ्रूटी सजाने के लिए
  9. आवश्कतानुसार डसिकाटेड नारियल सजाने के लिए (ऑप्शनल)
  10. 1 चम्मच सब्जा सीड 10 मिनट भिगोया हुआ
  11. 1 चुटकीकेसर के धागे
  12. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    घी मे पहले सेविया रोस्ट करे औऱआधा दूध ही डाले दूध डाल कर सेविया को नरम होने तक पकाये.

  2. 2

    अब दूध नार्मल वाले मे 2 बड़े चमच कस्टर्ड घोल कर लगातार चलाते हुए 5 मिनट तक पकाये औऱ गाड़ा हो रहा है इसलिए औऱ बाकि का दूध भी डाल दीजिये अब चीन्नी भी मिले दे.

  3. 3

    अब इलायची पाउडर भी डाल दे औऱ थोड़े बादाम भी डाल दे कस्टर्ड ज्यादा गाड़ा न पतला चैये अब गैस ऑफ कर दे औऱ ठण्डा होने के लिए रख दे.

  4. 4

    पूरा ठंडा होने पर इसमें मैंगो पल्प मिलाये औऱ गिलास कटोरी मे परोसे पहले सब्जा सीड जो भिगोया था अब पूरा फूल गया होगा गिलास मे निचे डाले ऊपर मैंगो कस्टर्ड

    फिर थोड़े बादाम टुट्टी फ्रूटी थोड़ा नारियल पाउडर फिर कस्टर्ड औऱ टूटी फ्रूटी सें सजाये औऱ ठंडा करे 1 घंटा के लिए ठंडी ठंडी सेविया मैंगो कस्टर्ड परोसे औऱ आनंद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes