कुल्फी मैंगो कस्टर्ड (Kulfi mango custard recipe in hindi)

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 3 चम्मचआम पल्प
  2. 1 कपदूध
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड
  4. 1आम
  5. आवश्यकता अनुसारपिस्ता सजाने के लिए
  6. 1/4 चम्मचनमक
  7. 3 चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  8. 2 चम्मचमिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनिट
  1. 1

    1 कप दूध को एक पैन में लेकर शक्कर डाल कर उबाल लेंगे।

  2. 2

    उबाल आने के बाद कस्टर्ड को 2 चम्मच ठंडे दूध में घोल कर डाल दे काम आंच में चलते रहे वरना नीचे चिपक जाएगा ।

  3. 3

    थिक होने तक पकाये फिर गैस बंद कर के ठंडा होने दे।

  4. 4

    ठंडा होने के बाद आम पल्प और कस्टर्ड मिक्सी में डाल कर ग्राइंड कर ले ताकी कोई लम्स ना रहे।

  5. 5

    कुल्फी बनाने के लिए एक पैन में फुल क्रीम दूध ले कर उसमे 2 चम्मच मिल्क पाउडर डाल कर मिक्स कर के अच्छे से पाक ले फिर 3 चम्मच कंडेन्ट मिल्क 1/4 चम्मच नमक दाल कर थिक होने तक पकाये फिर ठंडा होने के बाद मिक्सी में ग्राइंड कर के एक बाउल में डॉयफ्रूट डाल कर अच्छे से बंद कर के फ्रीज़र में जमने रख दे।

  6. 6

    अब फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे ठंडा हो जाने के बाद एक बाउल में कस्टर्ड और कुल्फी डॉयफ्रूट आम के पीस डाल कर खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes