छोले चाट (chole chaat recipe in Hindi)

Kajal
Kajal @cook_35987547

छोले चाट (chole chaat recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाबुली चना
  2. 1उबला हुआ आलू
  3. 1प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 1खीरा
  6. 1/2नीबू
  7. 1हरी मिर्च और थोड़ा हरा धनिया
  8. आवश्कतानुसार हरी चटनी और मीठी चटनी
  9. स्वादानुसारभुना जीरा पाउडर,काला नमक,
  10. स्वादानुसारचाट मसाला,लाल मिर्च पाउडर,नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चनों को धोकर 5-6 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें। सुबह कुकर में पानी डालकर नमक डालें और ढक्कन बंद करके 4-5 सीटी आने तक या सॉफ्ट होने तक पकाएं।
    प्याज, टमाटर, मिर्ची, आलू और हरा धनिया को काट लें। कुकर का प्रैशर निकल जाने पर इसे छलनी से छान लें जिससे एक्स्ट्रा पानी निकल जाए और ठंडा होने दें।

  2. 2

    मिक्सिंग बाउल में चनों को डालकर इसमें सारी कटी हुई सब्जियां, ग्रीन चटनी, मीठी चटनी, लेमन जूस डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब सारे मसाले नमक, काला नमक, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    सर्विंग डिश में निकाल कर हरा धनिया और बारीक सेव से गार्निश करें और चटपटा छोले चाट का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal
Kajal @cook_35987547
पर

Similar Recipes