टाकोज़ ट्विस्ट (Tacoz twist recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 बाउल मैदे का आटा
  2. 1/2 बाउल गेहूं का आटा
  3. आवश्यकता अनुसार नमक
  4. 1 चम्मचतेल
  5. आवश्यकता अनुसार पानी
  6. 1 बाउलस्टफ़िंग के लिए उबले हुए आलू
  7. 1/2बाउल प्याज
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्ची
  11. 1 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मच हरा धनिया
  14. आवश्यकतानुसारकेचप
  15. आवश्यकतानुसार चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक परात में गेहूं का आटा और मैदा को साथ में मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके उसमें तेल डालकर उसे मिक्स करके नमक डालकर धीरे-धीरे पानी डालकर निर्माता घूमते फिर से 5 मिनट तक ढक्क कर रेस्ट दे फिर उस आटे को अच्छी तरह से मसाला लें और उसमें से लोई लेकर रोटी बना ले और तवे पर कच्ची पक्की से के

  2. 2

    टॉपिंग बनाने के लिए उबले हुए आलू ले एक बाउल में उसे अच्छी तरह से मैश करें अबे कढ़ाई में तेल डालने और उसमें कटी हुई प्याज़ को सोते करें थोड़ी हल्की नरम हो जाने के बाद उबले हुए आलू वाले मिश्रण में उस में डाल दें उसमें चाट मसाला डाले नमक डाले हरा धनिया डाले हैं कटी हुई मिर्ची डाले अमचूर पाउडर डालने साबुत धनिया पाउडर डालें लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें तो यह हमारा टेस्टी बनकर तैयार है उसमें

  3. 3

    तवा में रोटी को रखें और उसमें एक तरफ केचप लगा दे और दूसरी तरफ चीज़ कद्दूकस करके डालें जहां हमने केचप डाला है उसके ऊपर हम टॉपिंग रखेंगे और उसे फोल्ड करके बटर में दोनों तरफ अच्छी तरह से सकेंगे

  4. 4

    टाकॉस को दोनों तरफ अच्छी तरह से सीकेगे क्रिस्पी सीकेगे और सर्विंग प्लेट में डाल कर ऊपर से चीज़ छिड़ककर केचप या में मेयोनीज के साथ सर्व करें तो तैयार है हमारे ट्विस्ट के साथ बनते टाकोझ जो बच्चों को तो बहुत ही पसंद आएंगे और खाने में बहुत ही टेस्टी है

  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes