ब्रेड मैंगो कस्टर्ड स्वीट्स (Bread mango custard sweets recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#TheChefStory
#ATW2

ये स्वीट्स बिल्कुल कम समय में बनकर तैयार हो जाती है, इसे मैंने पहली बार अपने बच्चों के लिए बनाया है, बच्चों को बहुत ही स्वादिष्ट लगे ब्रेड मैंगो कस्टर्ड स्वीट्स, आप भी अपने घर पर बच्चों के लिए यह स्वीट्स जरूर बनाएं। बच्चों को बहुत पसंद आएंगे।

ब्रेड मैंगो कस्टर्ड स्वीट्स (Bread mango custard sweets recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2

ये स्वीट्स बिल्कुल कम समय में बनकर तैयार हो जाती है, इसे मैंने पहली बार अपने बच्चों के लिए बनाया है, बच्चों को बहुत ही स्वादिष्ट लगे ब्रेड मैंगो कस्टर्ड स्वीट्स, आप भी अपने घर पर बच्चों के लिए यह स्वीट्स जरूर बनाएं। बच्चों को बहुत पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
४लोगों
  1. 1/2 किलोदूध
  2. 1/2 कटोरीकस्टर्ड घोल
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 2 बड़ा चम्मचकंडेंस मिल्क
  5. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  6. 1 कटोरीमैंगो पेस्ट
  7. 1/4 कटोरीकंडेंस मिल्क
  8. 1/2 कटोरी बारीक कटे हुए आम
  9. 2 चम्मचकटे हुए ड्राई फूट्स (बादाम, काजू)
  10. ब्रेड के लिए आवश्यक सामग्री;-
  11. 10-12कटे हुए ब्रेड
  12. आवश्यकता अनुसारदेशी घी हिसाब से ब्रेड तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम कढ़ाई में दूध गर्म होने के लिए रख देंगे, फिर जब दूध आधा होने लगे तो एक कटोरी में आधा कटोरी दूध में १चम्मच कस्टर्ड पाउडर मिक्स करके घोल तैयार कर लेंगे, और दूध में मिक्स कर लेंगे।

  2. 2

    अब चीनी, कंडेंस मिल्क, वइलायची पाउडर डालकर मिक्स करेंगे। हमारा कस्टर्ड बनकर तैयार हैं।

  3. 3

    अब ब्रेड को डिजाइन कटर से कट करेंगे। और कढ़ाई में घी गरम करके मीडियम गैस पर ब्रेड को फ्राई करेंगे।

  4. 4

    उसके बाद एक मिक्सर जार में एक आम को कट करके, उसमें १/४कप कंडेंस मिल्क डालकर मैंगो पेस्ट तैयार करेंगे। और आम व ड्राई फूट्स को कट कर लेंगे। फिर एक प्लेट में तले हुए ब्रेड को रखेंगे।

  5. 5

    फिर ऊपर से मैंगो पेस्ट व तैयार कस्टर्ड डालेंगे, फिर कटे आम के टुकड़े व ड्राई फूट्स ऊपर से डालेंगे।

  6. 6

    लीजिए हमारा ब्रेड मैंगो कस्टर्ड बनकर तैयार हैं।इसे प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

  7. 7

    और आप भी स्वादिष्ट मिठाई का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes