सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3 कटोरीचावल की खील
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  6. स्वादानुसारकाला नमक
  7. 1/3 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारमीठी चटनी
  9. 3 छोटी चम्मचअमचूर
  10. 1डली गुड़
  11. स्वादानुसारकाला नमक
  12. 3काली मिर्च
  13. 1/2छोटी कटोरी बिकानेरी नमकीन

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    टमाटर प्याज़ हरी मिर्च काट ले चावल की खील ले

  2. 2

    अब इसमें टमाटर प्याज़ हरी मिर्च बिकानेरी नमकीन मीठी चटनी डालकर नमक लाल मिर्च डालकर चाट मसाला डालकर मिक्स कर ले|

  3. 3

    मीठी चटनी बनाने के लिए अमचूर में 1छोटी कटोरी पानी डालकर नमक डाले काली मिर्च पिस कर डाले ओर पकने दे फिर गुड डाल कर उबाल ले ओर गाड़ी होने तक पकने दे चटनी जयादा गाढ़ी ना हो ना ही पतली|

  4. 4

    अब इसे सर्व करे अगर हरा धनिया हो तो उसकी पतियाँ डालकर सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Kanak rani
Kanak rani @cook_37183452
पर

Similar Recipes