फलाहारी नमकीन (Falahari namkeen recipe in hindi)

Anaya Chopra
Anaya Chopra @cook_37035637

फलाहारी नमकीन (Falahari namkeen recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 100 ग्राम मखाने
  2. 50 ग्रामखरबूजे की मीगें
  3. 50 ग्राममूंगफली के दाने
  4. 20-25काजू
  5. 20-25बादाम गिरी
  6. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  8. 2 बड़े चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई गर्म करके उसमें घी डालेंगे फिर एक-एक करके सारी ड्राई फूड्स को अलग-अलग सुनहरा होने तक तलेंगें। अलग-अलग ड्राई फूड्स सारे कुरकुरे और सुनहरा भून जायेंगे।

  2. 2

    फिर गैस बंद करके गरम कढ़ाई में सारे ड्राई फूड्स एक साथ मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब सारे ड्राई फूड्स में सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखेंगे। जब भूख लगे तो इसको लेकर खा सकते हैं।
    यह नमकीन पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है,मन करता है बार-बार खाते रहो।
    मैं तो हमेशा बना कर रखती हूं क्योंकि मखाने कैल्शियम से भरपूर हैं।
    नमकीन के बहाने सब ड्राई फूड्स खाए जाते हैं क्योंकि ड्राई फूड्स ताकतवर होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anaya Chopra
Anaya Chopra @cook_37035637
पर

Similar Recipes