बैंगन का भरता (Baingan ka bharta recipe in hindi)

Yazhini haldar
Yazhini haldar @cook_37040558

बैंगन का भरता (Baingan ka bharta recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़े बैंगन
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 4-5लहसुन की कालिया
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2-3 डंठल धनिया पत्ती
  9. 1प्याज

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को अच्छे से धो लेंगे उसे बीच से कट करे। उसमे लहसुन दल कर दबा देंगे।

  2. 2

    ऊपर से तेल लगा कर अच्छे से आग में पका लेंगे।
    ठंडे होने पर छिलका उतार लेंगे उसे हाथो से मिला लेंगे। अब कड़ाई में तेल डालेंगे

  3. 3

    उसमें कटे हुए प्याज़ डाले, टमाटर डाले हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर भुने ।फिर उसमे हल्दी पाउडर धनिया जीरा पाउडर डाले उसमे नमक डाले, फिर बैंगन डाले।अब अच्छे से मिला लेंगे।फिर लास्ट में धनिया पत्ती डालेंगे लीजिए तैयार हो गई ।टेस्टी बैंगन का भरता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yazhini haldar
Yazhini haldar @cook_37040558
पर

Similar Recipes