फोडणी चा भात (phodnicha bhat recipe in hindi)

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीपके हुए चावल (भात)
  2. 3हरी मिर्च
  3. 4लहसुन की कली
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. चुटकीभर हींग
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1/2प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचनींबू का रस
  10. 1/2 चम्मचशक्कर
  11. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें उसमें जीरा, हींग डालें और चटकने दें फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें और भूनें अब उस में लहसुन के टुकड़े डालें और बदामी होने तक भूनें|

  2. 2

    अब उस में हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई डालें और थोड़ा भूनें फिर उसमें हल्दी पाउडर और नमक, शक्कर डालकर मिला लें।

  3. 3

    अब उस में पका हुआ चावल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें ढक कर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें फिर उसमें नींबू के रस को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फोडणी के भात को भूनें पापड़ और अचार के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes