हल्दी वाला दूध (Haldi wala Doodh recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#KKW
#oc #week1
#ChooseToCook
हल्दीवाला दूध पीने में बच्चे थोड़ा आना कानी करते हैं. पर ये उनके हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. जब शरीर में कहीं चोट लगी हो. या कही र्दद हो तो उसमें ये हल्दीवाला दूध पीने से बहुत ही फायदा होता है. हल्दीवाला दूध पीने से हमारे शरीर के अंदर बाहरी बिमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. मैंने ईस हल्दीवाला दूध को टेस्टि बना दिया है जिससे कि ईसे बच्चे आसानी से पी लेंगे.

हल्दी वाला दूध (Haldi wala Doodh recipe in hindi)

#KKW
#oc #week1
#ChooseToCook
हल्दीवाला दूध पीने में बच्चे थोड़ा आना कानी करते हैं. पर ये उनके हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. जब शरीर में कहीं चोट लगी हो. या कही र्दद हो तो उसमें ये हल्दीवाला दूध पीने से बहुत ही फायदा होता है. हल्दीवाला दूध पीने से हमारे शरीर के अंदर बाहरी बिमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. मैंने ईस हल्दीवाला दूध को टेस्टि बना दिया है जिससे कि ईसे बच्चे आसानी से पी लेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपदूध
  2. 1/2 छोटी चमच हल्दीपाउडर
  3. 2-3काजू
  4. 2 चमचचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक सॉस पैन में दूध डाल कर उबाल लेंगे. फिर उसमें हल्दीपाउडर डाल कर उबाल लेंगे.

  2. 2

    अब उसमें चीनी मिला देंगे ताकि हल्दीका करवापन थोड़ा कम हो जाएं और बच्चे ईसे पसंद से पी सके. चीनी आपसनल है नहीं भी डाल सकते हैं.दूध को 2 मिनट उबाल लेंगे और गैस औफ कर लेंगे.

  3. 3

    फिर ईसमे काजू को क्रश कर के दूध में डाल देंगे. काजू डालने से ईस दूध का टेस्ट बहुत ही अच्छा हो जाएंगा. आप अपने पसंद से कोई भी नटस् डाल सकते हैं.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि और हेलदी हल्दीवाला दूध. जो पिने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और ईसे बच्चे और बड़े सभी पी सकते हैं.

  5. 5

    ईसे गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes